Video: कैटरीना कैफ ने भारत के लिए बहाया है जमकर पसीना, ऐसे करती थीं डायलॉग की प्रेक्टिस

By मेघना वर्मा | Updated: June 1, 2019 16:06 IST2019-06-01T16:06:55+5:302019-06-01T16:06:55+5:30

कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म भारत इस साल ईद के मौके यानी पांच जून को रिलीज हो रही है। अली अब्बास के डायरेक्शन में बनी फिल्म कोरियन फिल्म एन ओड टू माई फादर की रीमेक है। 

Video: Katrina Kaif shares a video of her practicing the dialogues for the film Bharat | Video: कैटरीना कैफ ने भारत के लिए बहाया है जमकर पसीना, ऐसे करती थीं डायलॉग की प्रेक्टिस

Video: कैटरीना कैफ ने भारत के लिए बहाया है जमकर पसीना, ऐसे करती थीं डायलॉग की प्रेक्टिस

कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आने वाली हैं। कैटरीना अपनी हर फिल्म में अपने कैरेक्टर के साथ न्याय करती हैं। भारत फिल्म के लिए भी उन्होंने कुछ इतनी ही मेहनत की है। कैटरीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कमली गर्ल अपनी डायलॉग की प्रैक्टिस करती दिख रही हैं। 

कैटरीना के शेयर किए हुए वीडियो में वो मूवी की स्क्रीप्ट पढ़ती और डायलॉग बोलती दिखाई दे रही हैं। कैटरीना ने अपने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'हेलो, उड़ते हुऐ बालों के साथ, वो दो कबूतर देखे पीछे' सलमान ने बी अपने रिसेंट इंटरव्यू में कहा था कि कैटरीना ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। इस वीडियो में वो साफ देखा जा सकता है।

रिसेंटली सलमान खान ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि भारत फिल्म के लिए कैटरीना कैफ को नेशनल अवॉर्ड दिया जाना चाहिए। सलमान ने कहा कि कैटरीना ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। एचटी को दिए एक इंटरव्यू में सलमान से जब पूछा गया कि क्या उनके लिए अवॉर्ड्स मायने रखते हैं। तो सलमान ने झट से कहा कि नहीं उनके लिए नहीं लेकिन कैटरीना कैफ के लिए ये मैटर करते हैं। 

कैटरीना की एक्टिंग की तारीफ करते हुए सलमान ने कहा कि इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने इतनी मेहनत की है कि वो स्क्रीन पर बिल्कुल रियल लग रही हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई एक्टर स्क्रीन पर कंफर्टेबल लगता है तब वो असली मेहनत होती है। 

कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म भारत इस साल ईद के मौके यानी पांच जून को रिलीज हो रही है। अली अब्बास के डायरेक्शन में बनी फिल्म कोरियन फिल्म एन ओड टू माई फादर की रीमेक है। 

Web Title: Video: Katrina Kaif shares a video of her practicing the dialogues for the film Bharat

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे