आदित्य धर की फिल्म उरी लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसी साल जनवरी में रिलीज हुई विक्की कौशल की इस फिल्म को ना सिर्फ आम जनता बल्कि नेता, अभिनेता और राजनेता सभी को पसंद आ रही है। इस समय भी लोग थिएटर्स में पूरे जोश के साथ फिल्म देखने जा रहे हैं। ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही उरी फिल्म सलमान खान की फिल्म रेस 3 को बीट कर देगी।
तरन आदर्श ने एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि उरी तीसरे वीक तक 167.48 करोड़ तक की कमाई कर चुकी है। जल्द ही फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं रेस 3 फिल्म की बात करें तो उसने बॉक्स ऑफिस पर 172 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
उरी फिल्म की कहानी 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी है। जिसमें इंडियन आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के उरी बॉर्डर से सर्जिकल स्ट्राइक किया था। इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ यामी गौतम दिखाई दी हैं। फिल्म को लोगों का स्पोर्ट मिला और बॉक्स ऑफिस पर ये हिट हो गई।