ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 हाल ही रिलीज हुई है। फिल्म को फैंस से जमकर तारीफ मिल रही है। ऐसे में बुधवार को फिल्म की पूरी टीम ने देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात की है।
इस खास मुलाकात की फोटो ऋतिक रोशन ने खुद साझा की हैं और तारीफ है। फिल्म की जबरदस्त कमाई कर रही है। ऋतिक ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि भारत के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात करने का मौका मिला है। उनसे हुई बातचीत में उनका अनुभव और ज्ञान देखने को मिला। इस मुलाकात के लिए धन्यवाद सर।
इसके बाद उपराष्ट्रपति से ट्विटर हैंडर के द्वारा ये जानकारी दी गई कि उन्होंने फिल्म सुपर 30 देखी है। वैंकेया नायडू ने ये फिल्म ऋतिक रोशन, निर्माता साजित नाडियाडवाला और खुद आनंद कुमार और परिवार वालों के साथ देखी है। इस पर भी ऋतिक ने ट्वीट करके शुक्रियाअदा किया है।
बिहार में सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। साथ ही गुरुपूर्णिमा के दिन आनंद कुमार से मिलने खुद ऋतिक रोशन पटना पहुंचे थे। फिल्म बिहार के आंनद कुमार के जीवन पर आधारित है।