सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर जिंदा है जमकर कमाई कर रही है। फिल्म की सभी बॉलीवुड स्टार्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी लिस्ट में अब वरुण धवन भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके फिल्म को बहुत ही उम्दा कहा है।
वरुण धवन ने लिखा है, ‘टाइगर जिंदा है एक जबरदस्त फिल्म है। इसके कुछ एक्शन सीन्स, भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे बेहतरीन एक्शन सीन्स हैं। स्क्रीन पर सलमान खान कमाल के दिखते हैं और कटरीना कैफ आपको अपने एक्शन सीन्स से चौंकाकर रख देती हैं। अली अब्बास जफर ने एक रोमांटिक एक्शन फिल्म बनाई है, जिसमें एक अच्छा मैसेज है।’
हाल में ही वरुण धवन ने सलमान खान की जुड़वा के रीमेक में काम किया था। वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही थी। इसके बाद खबरें आयीं थीं कि बहुत ही जल्द वरुण धवन और सलमान खान एक फिल्म में साथ आ सकते हैं। अगर बात की जाए टाइगर जिंदा है के अब तक के कारोबार की तो फिल्म ने अपने पहले तीन दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 114.93 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।