सलमान की 'टाइगर जिंदा है' के कुछ यूं मुरीद हुए वरुण
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 26, 2017 16:11 IST2017-12-26T16:01:25+5:302017-12-26T16:11:33+5:30
वरुण धवन ने लिखा है‘टाइगर जिंदा है एक जबरदस्त फिल्म है। इसके कुछ एक्शन सीन्स, भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे बेहतरीन एक्शन सीन्स हैं।

सलमान की 'टाइगर जिंदा है' के कुछ यूं मुरीद हुए वरुण
सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर जिंदा है जमकर कमाई कर रही है। फिल्म की सभी बॉलीवुड स्टार्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी लिस्ट में अब वरुण धवन भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके फिल्म को बहुत ही उम्दा कहा है।
वरुण धवन ने लिखा है, ‘टाइगर जिंदा है एक जबरदस्त फिल्म है। इसके कुछ एक्शन सीन्स, भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे बेहतरीन एक्शन सीन्स हैं। स्क्रीन पर सलमान खान कमाल के दिखते हैं और कटरीना कैफ आपको अपने एक्शन सीन्स से चौंकाकर रख देती हैं। अली अब्बास जफर ने एक रोमांटिक एक्शन फिल्म बनाई है, जिसमें एक अच्छा मैसेज है।’
#TigerZindaHai is an adrenaline rush. Some of the best action I have ever seen in an Indian film. @BeingSalmanKhan is fire on the screen and #KatrinaKaif will leave you stunned with her action. @aliabbaszafar for makes a romantic action film with a noble message full credit
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) 26 December 2017
हाल में ही वरुण धवन ने सलमान खान की जुड़वा के रीमेक में काम किया था। वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही थी। इसके बाद खबरें आयीं थीं कि बहुत ही जल्द वरुण धवन और सलमान खान एक फिल्म में साथ आ सकते हैं। अगर बात की जाए टाइगर जिंदा है के अब तक के कारोबार की तो फिल्म ने अपने पहले तीन दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 114.93 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।