मुंबई, 10 अगस्त: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की जोड़ी से सजी फिल्म 'सुई धागा' जल्द ही रिलीज होने वाली है। अब तक फिल्म के सेट से कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। लेकिन अब मेकर्स ने 'सुई धागा' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर में वरुण धवन एक दर्जी के किरदार में नजर आ रहे हैं वहीं उनके बगल में साड़ी पहने अनुष्का शर्मा नजर आ रही हैं। साथ में सिलाई मशीन भी दिख रही है।
फिल्म के पहले ऑफिशियल पोस्टर को अनुष्का शर्मा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'धागे धागे पे लिखा है, सिलने वाले का नाम! आइए हमारी बुनी हुई कहानी सुनने! फिल्म का ट्रेलर 13 अगस्त को जारी होगा।'
शरत कटारिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सुई धागा' 28 सितंबर 2018 को रिलीज वाली है। फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई है। सुई धागा – मेड इन इंडिया’ आत्मनिर्भरता की कहानी है। इसमें अनुष्का शर्मा भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर तले निर्मित हो रही है।
Entertainment News in Hindiकी ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।