कोरोना वायरस के कहर के कारण अभी भी लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। वहीं उर्वशी रौतेला की बात करें तो वह भी फोटो और वीडियो फैं, के लिए आए दिन शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उर्वशी के एक ऐसी फोटो सामने आईं हैं जो फैंस को हैरान करने वाली हैं।
फोटोज में वे बिग बॉस सीजन 8 के विनर रहे गौतम गुलाटी के साथ सात फेरे लेती नजर आ रही है। इतना ही नहीं गौतम ने फेरे वाली फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। इस फोटो को देखकर फैंस हैरान हो गए हैं।
एक्टिंग से ज्यादा अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्वशी रौतेला एक बार चर्चा का विषय बनी हुई है। इन दिनों उर्वशी, गौतम गुलाटी संग काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर दूल्हा- दुल्हन बने उर्वशी और गौतम की फोटोज वायरल हो रही हैं। फोटोज में दोनों एक-दूसरे के साथ 'सात फेरे' लेते नजर आ रहे हैं।