मुंबईः मिस यूनिवर्स 2015 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को हाल ही में इजराइल के पूर्व प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने परिवार सहित आमंत्रित किया था। रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर नेतन्याहू से मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं। रौतेला ने इस दौरान भारत की तरफ से उनको 'भगवत गीता' भेंट किया।
रौतेला ने इंस्टा पर एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें वह नेतन्याहू से हिब्रू के कुछ शब्द सीख रही हैं। वीडियो के मुताबिक, राजनेता ने कहा कि जब वे यह कहना चाहते हैं कि "सब कुछ ठीक है", तो इसे हिब्रू में "सबाबा" कहते हैं। नेतन्याहू ने तब अभिनेत्री से पूछा कि वे इसे हिंदी में कैसे कहेंगी? जिस पर अभिनेत्री ने आकर्षक मुस्कान के साथ जवाब दिया, "सब शानदार, सब बढ़िया (सब अच्छा है)।" इसके बाद इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री भी अपने ही अंदाज में सब शानदार सब बढ़िया उच्चारित करते हैं। रौतेला इसे सुन चौंक जाती हैं।
अभिनेत्री भगवत गीता भेंट करते हुए कहा, "एक उपहार तब शुद्ध होता है जब वह सही समय पर और सही जगह पर सही व्यक्ति को दिल से दिया जाता है और जब हम बदले में कुछ नहीं की उम्मीद करते हैं।" नेतन्याहू को उपहार स्वरूप भगवत गीता भेंट में दिए जाने को लेकर उर्वशी रौतेला के फैंस उनकी काफी तारीफें कर रहे हैं।
बता दें कि उर्वशी ने 2015 में भारत की ओर से मिस यूनिवर्स कंटेस्ट का प्रतिनिधित्व किया था। अब वह बतौर जज इसका दोबारा हिस्सा बनने जा रही हैं। उर्वशी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में देखा गया था। उन्होंने सिंह साब द ग्रेट फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था।