कोराना वायरस से अब तक कईयों की जान जा चुकी है। अब इस वायरस ने भारत ने भी दस्तक दे दिया है। अब भारत में इसका खतरा दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के साथ साथ तेलंगाना में कोरोना वायरस से संबंधित केस हाल ही में पाया गया है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने कोराना वायरस पर अपनी टिप्पणी पेश की है।
चीन के खतरनाक कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 3119 लोगों की मौत हो गई है और एक लाख लोग इससे संक्रमित हैं। इनमें से चीन में सबसे ज्यादा 2944 लोगों की मौत हुई है। मौत का यह वायरस तेजी से फैल रहा है और लगभग 60 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। वहीं, ट्वीट में उर्मिला मातोंडकर ने कोरोनावयरस को भयानक बताया है, साथ ही उन्होंने इसको दिल्ली हिंसा के साथ भी जोड़ा है।
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने अपने ट्वीट में कोरोनावायरस (Coronavirus) और देश के मौजूदा हालातों पर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "कितना घातक और डरावना है कोरोनावायरस, जो कि एस वास्तविक खतरा और चिंता की बात है। लेकिन नफरत, घृणा और कट्टरता के वायरस का क्या, जो हमें पहले से ही मार रहा है. इसे कब मिटाया जा सकता है?
कौन हैं उर्मिला मातोंडकर
उर्मिला मातोंडकर एक भारतीय अभिनेत्री हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़के बाद अब उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया है।उर्मिला ने हिंदी सिनेमा के अलावा मलयालम, मराठी, तमिल और तेलगू फिल्मों में भी काम किया है।980 में फिल्म 'कलयुग' से बाल कलाकार के रूप में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली मातोंडकर ने फिल्म नरसिम्हा (1991) में एक वयस्क अभिनेत्री के रूप में डेब्यू किया।