बचपन में नाचते-नाचते बेहोश हो जाती थीं उपासना सिंह, जांच में इस बड़ी बीमारी का हुआ खुलासा
By अनिल शर्मा | Updated: June 29, 2021 11:04 IST2021-06-29T10:06:36+5:302021-06-29T11:04:59+5:30
साल 1986 में उपासना सिंह ने फिल्म बाबुल में बाल कलाकार बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके दो साल बाद यानी 1988 में उन्हें राजस्थानी फिल्म बाई चली सासरिया में ब्रेक थ्रू मिला। उपासना सिंह की यह फिल्म इतनी हिट हुई कि थिएटर में 100 दिनों तक चलती रही।

बचपन में नाचते-नाचते बेहोश हो जाती थीं उपासना सिंह, जांच में इस बड़ी बीमारी का हुआ खुलासा
दो दशक से ज्यादा समय से एक्टिंग में सक्रिय अभिनेत्री उपासना सिंह (Upasna Singh) का आज जन्मदिन है। 29 जुलाई 1970 को होशियारपुर, पंजाब में जन्मी उपासना ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि कई क्षेत्रिय फिल्मों में भी अपने अभिनय से सबको एंटरटेन किया। उपासना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी लेकिन बाद के दिनों में वह राजस्थानी सिनेमा करने लगीं। यहीं से उनके करियर का ग्राफ ऊंचा हुआ। इसके बाद कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा शो में कप्पू की बुआ बन लाखों लोगों का दिल जीता।
राजस्थानी फिल्म से कमाया नाम
साल 1986 में उपासना सिंह ने फिल्म बाबुल में बाल कलाकार बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके दो साल बाद यानी 1988 में उन्हें राजस्थानी फिल्म बाई चली सासरिया में ब्रेक थ्रू मिला। उपासना सिंह की यह फिल्म इतनी हिट हुई कि थिएटर में 100 दिनों तक चलती रही। इसके बाद वह लगातार काम करती गईं। साल 1997 में उन्हें टीवी सीरियल जय हनुमान में देवी मोहिनी का किरदार निभाया। यहां से उन्हें कई और पौराणिक शो में काम का ऑफर मिला।
बचपन में नाचते-नाचते बेहोश हो जाती थीं
उपासना सिंह के बचपन की तरफ लौटें तो उन्हें डांसिंग का काफी शौक था। वह खूब नाचा करतीं। लेकिन वह नाचते-नाचते अचनाक गिर जाती थीं। उपासना सिंह ने एक इंटरव्यू में इसका जिक्र करते हुए कहा था कि मैं 7-8 साल की थी, तब से डांस का बड़ा शौक था। लेकिन नाचती थी तो बेहोश हो जाती थी। उपासना सिंह की ऐसी हालत को देख डॉक्टर के पास चेकअप के लिए ले जाया गया। सारी जांच के बाद पता चला की उपासना सिंह के दिल में छेद है। तब डॉक्टर ने परिवारवालों से कह दिया था कि ये 3-4 महीने से ज्यादा नहीं जी पाएंगी। हालांकि उनका पीजीआई, चंड़ीगढ़ में ऑपरेशन हुआ।
कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाया
उपासना सिंह ने ना सिर्फ टीवी बल्कि कई फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम किया। वे 'डर', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', "मुझसे शादी करोगी', 'जुदाई' जैसी फिल्मों में नजर आई। फिल्मों में आने से पहले उन्हें डॉक्टर बनना था लेकिन एक्टर बन गईं।
टीवी एक्टर नीरज भारद्वाज संग की शादी
उपासना सिंह ने टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया के एक्टर नीरज भारद्वाज से शादी की है। मगर शादी के चार-पांच साल के अंदर ही दोनों के रिश्ते इतने बिगड़ गए कि उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया। हालात, तलाक तक पहुंच गए थे। अलगाव के दौरान ये दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं करते थे। उपासना ने अपनी बर्थडे पार्टी में पति को बुलाया तक नहीं था।