UP International Film City: 1510 करोड़ की लागत, 230 एकड़ भूमि निर्माण, शुभारंभ करेंगे सीएम योगी, जानें खासियत
By राजेंद्र कुमार | Updated: May 28, 2025 20:04 IST2025-05-28T20:03:21+5:302025-05-28T20:04:02+5:30
UP International Film City: करीब 1510 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली इस फिल्म सिटी का लेआउट प्लान यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) को बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने सौंप दिया है.

photo-lokmat
लखनऊःपांच साल पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में यह ऐलान किया था कि वह यूपी में एक वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी बनाएंगे. अब गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में सीएम योगी ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी के निर्माण की कागजी खाना पूरी पूरी हो गई है और अगले एक माह में खुद मुख्यमंत्री योगी इस फिल्म सिटी के निर्माण कार्य का शुभारंभ यानी शिलान्यास करेंगे. करीब 1510 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली इस फिल्म सिटी का लेआउट प्लान यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) को बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने सौंप दिया है.
यीड़ा के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया के अनुसार, फिल्म सिटी के निर्माण के पहले चरण में अगले तीन साल के भीतर एक अत्याधुनिक फिल्म इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी, जो राज्य के युवाओं, खासकर यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र और इसके आसपास के युवाओं के लिए सुनहरे अवसर लेकर आएगा.
तीन चरणों में पूरा होगा निर्माण
यीड़ा के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया सीएम योगी के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर औद्योगिक विकास विकास के अफसरों को जानकारी देने के लिए बुधवार को लखनऊ आए थे. इस दौरान उन्होने लोकमत को यह बताया कि यूपी की इंटरनेशनल फिल्म सिटी यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में विकसित की जा रही है. इसके पहले चरण में 230 एकड़ भूमि पर जल्दी ही काम शुरू होगा.
फिल्म सिटी का मास्टर प्लान गत 30 जनवरी को अनुमोदित किया गया था. इस परियोजना का निर्माण तीन चरणों में अगले आठ वर्षों में पूरा होगा. पहले चरण में 230 एकड़ में एक अत्याधुनिक फिल्म इंस्टीट्यूट सहित अन्य निर्माण किए जाएंगे. जिसके तहत 155 एकड़ में फिल्म स्टूडियो, साउंड स्टेज, पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट और फिल्म इंस्टीट्यूट जैसे मुख्य निर्माण होंगे.
इसके अलावा, 75 एकड़ में रिटेल, ऑफिस और मनोरंजन कॉम्प्लेक्स वाला व्यवसायिक केंद्र बनाया जाएगा. जबकि शेष 770 एकड़ भूमि पर फेज-2 और फेज-3 के अंतर्गत विस्तार किया जाएगा. शैलेंद्र भाटिया के मुताबिक यह प्रोजेक्ट करीब 5 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों के अवसर पैदा करेगा. परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों अगले माह कराए जाने की तैयारी है.
हाल ही में सीएम योगी से मिले थे बोनी कपूर
इस फिल्म सिटी के निर्माण की जिम्मेदारी हासिल करने वाले फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी से मिलकर उन्हे यह बताया था कि यूपी में बनाने वाली यह इंटरनेशनल फिल्म सिटी कैसे दुनिया की यह सबसे बेहतर फिल्म सिटी साबित होगी. यहीं नहीं कैसे यूपी में फिल्म निर्माण में बूम आएगा.
अभी उत्तर प्रदेश फिल्म निर्माण के मामले में बेहद पीछे है. राज्य में अभी हर साल फिल्म निर्माण पर 150 से 200 करोड़ रुपए खर्च होते हैं. प्रदेश में डेढ़ करोड़ से लेकर 40-50 करोड़ रुपए तक के बजट की फिल्मों का निर्माण हो रहा है.
नोएडा में बनी फिल्म सिटी में न्यूज चैनल के बड़े बड़े दफ्तर हैं लेकिन फिल्म निर्माण के लिए कोई बेहतर सुविधा नहीं हैं. जिसके चलते ही सीएम योगी ने सूबे में एक इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण करने का फैसला किया था.अब इसका निर्माण शुरू होने को है.
इंटरनेशनल फिल्म सिटी की हाईलाइट:
भारतीय सिनेमा पर आधारित म्यूजियम होगा
- बड़े साउंड स्टेज और अंडरवाटर शूटिंग स्टूडियो
- फिल्म सिटी में होने वाले फिल्म फेस्टिवल के लिए बड़ा हाल होगा,
- इसमें कलकारों के रुकने के लिए गेस्ट हाउस और ऑडिटोरियम होंगे
- फिल्म सिटी में कलाकारों के लिए अलग से आवास व्यवस्था भी होगी
- इसमें 10,000 सीटों वाला एज कन्वेंशन सेंटर होगा, जिसमें फिल्म समारोह और कार्यक्रम होंगे
- फिल्म सिटी में भारत की अलग-अलग वास्तुकला शैलियों वाले छोटे स्टूडियो यूनिट होंगे,
- फिल्म सिटी में बने स्टूडियो यूनिट को शूटिंग या ठहरने के लिए किराए पर लिए जा सकेंगे
- यहां बने मनोरंजन कॉम्प्लेक्स में लोग घूमने और शूटिंग देखने के लिए आ सकेंगे