Video: मुंबई के अंधेरी में उदित नारायण की रिहायशी इमारत में लगी भयंकर आग

By रुस्तम राणा | Updated: January 7, 2025 18:25 IST2025-01-07T18:24:35+5:302025-01-07T18:25:33+5:30

सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग स्काईपैन में आग लगने की खबर फायर ब्रिगेड को मिली। यह बिल्डिंग मुंबई के अंधेरी के शास्त्री नगर में स्थित है। बिल्डिंग का एक अपार्टमेंट पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी समय लगा।

Udit Narayan's residential building in Mumbai's Andheri catches fire | Video: मुंबई के अंधेरी में उदित नारायण की रिहायशी इमारत में लगी भयंकर आग

Video: मुंबई के अंधेरी में उदित नारायण की रिहायशी इमारत में लगी भयंकर आग

Highlightsसिंगर उदित नारायण के बारे में कहा जा रहा है कि वे सुरक्षित हैंलेकिन वे इस घटना से सदमे में हैंघर में आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है

मुंबई: देश के जानेमाने पार्श्व गायक उदित नारायण की मुंबई स्थित बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। यह घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग स्काईपैन में आग लगने की खबर फायर ब्रिगेड को मिली। यह बिल्डिंग मुंबई के अंधेरी के शास्त्री नगर में स्थित है। बिल्डिंग का एक अपार्टमेंट पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी समय लगा।

आग लगने की वजह क्या थी?

यह आग उदित नारायण की बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर लगी थी। गौरतलब है कि सिंगर इसी बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर रहते हैं। घर में आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि कुछ बिजली के उपकरणों के खराब होने की वजह से यह आग लगी।

उदित नारायण सुरक्षित हैं

सिंगर उदित नारायण के बारे में कहा जा रहा है कि वे सुरक्षित हैं, लेकिन वे इस घटना से सदमे में हैं। कुछ समय पहले सिंगर शान की बिल्डिंग में भी आग लग गई थी, सिंगर शान ने उस घटना के बारे में मीडिया को विस्तार से बताया था। सिंगर शान के परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन अब भी वे आग की घटना को याद करके काफी डर जाते हैं। कई सेलेब्रिटीज ने इस बात पर चिंता जताई है कि मुंबई में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

Web Title: Udit Narayan's residential building in Mumbai's Andheri catches fire

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे