‘अनुपमा’ सेट पर कैमरा सहायक विनीत कुमार मंडल की बिजली का करंट लगने से मौत?, 10000000 रुपये का मुआवजा की मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2024 17:46 IST2024-11-17T17:44:21+5:302024-11-17T17:46:02+5:30

विनीत कुमार मंडल एक कैमरा अटेंडेंट थे, जो धारावाहिक 'अनुपमा' के सेट पर ड्यूटी पर थे, 14 नवंबर को रात 9.30 बजे करंट लगने से उनकी मौत हो गई।

tv show Anupama Camera assistant Vineet Kumar Mandal set dies due to electric shock? Demand for compensation of Rs 10000000? | ‘अनुपमा’ सेट पर कैमरा सहायक विनीत कुमार मंडल की बिजली का करंट लगने से मौत?, 10000000 रुपये का मुआवजा की मांग

file photo

Highlights टिप्पणी के लिए संपर्क किया तो निर्माताओं ने कोई जवाब नहीं दिया।धाराओं के तहत विद्युत ठेकेदार के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।पूरे भारत में इसके एक लाख से अधिक सदस्य हैं। 

मुंबईः ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने आरोप लगाया है कि इस सप्ताह की शुरुआत में लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘अनुपमा’ के सेट पर एक कैमरा सहायक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने लापरवाही के मामले में ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। धारावाहिक ‘‘अनुपमा’’ में अनुपमा का किरदार रूपाली गांगुली ने निभाया है। इस धारावाहिक का निर्माण डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस के बैनर तले राजन शाही और दीपा शाही द्वारा किया गया है। धारावाहिक का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है और डिज्नी+ हॉटस्टार पर डिजिटल रूप से प्रसारित होता है। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के अनुसार, विनीत कुमार मंडल नामक एक कैमरा सहायक की जान इसलिए चली गई क्योंकि यहां धारावाहिक के सेट पर "कोई सुरक्षा उपाय नहीं थे।’’ जब टिप्पणी के लिए संपर्क किया तो निर्माताओं ने कोई जवाब नहीं दिया।

गुप्ता ने कहा, ‘‘विनीत कुमार मंडल एक कैमरा अटेंडेंट थे, जो धारावाहिक 'अनुपमा' के सेट पर ड्यूटी पर थे, 14 नवंबर को रात 9.30 बजे करंट लगने से उनकी मौत हो गई। हमारे श्रमिकों के लिए कोई सुरक्षा उपाय नहीं हैं।’’ गुप्ता ने बातचीत में दावा किया कि मंडल की मौत के बावजूद 14 नवंबर को धारावाहिक का निर्माण जारी रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह दुखद है कि श्रमिकों के साथ ऐसी घटनाएं होती हैं। वे निर्माताओं के खिलाफ प्राथमिकी के भय से इस खबर को बाहर नहीं आने देना चाहते थे।’’ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरे पुलिस ने लापरवाही के लिए बिजली ठेकेदार के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारी ने कहा, ‘‘चौदह नवंबर को विनीत कुमार मंडल (32) की मौत के बाद, हमने लापरवाही सहित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत विद्युत ठेकेदार के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच की जा रही है।’’ गुप्ता ने कहा कि अगर सेट पर किसी कर्मी की मौत हो जाती है, तो निर्माताओं को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देना पड़ता है। वर्ष 2016 में स्थापित, एआईसीडब्ल्यूए एक ट्रेड यूनियन है जिसमें दिहाड़ी, अभिनेता, स्टंट पर्सन और कोरियोग्राफर शामिल हैं। पूरे भारत में इसके एक लाख से अधिक सदस्य हैं। 

Web Title: tv show Anupama Camera assistant Vineet Kumar Mandal set dies due to electric shock? Demand for compensation of Rs 10000000?

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे