कोरोना वायरस: लंदन से लौटीं TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती, मिला 14 दिन होम क्वारंटीन में रहने का आदेश

By अमित कुमार | Published: March 18, 2020 07:00 PM2020-03-18T19:00:24+5:302020-03-18T19:00:24+5:30

मौजूदा समय में मिमी चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल की जाधवपुर लोकसभा सीट से टीएमसी की सांसद हैं। सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि अगर विदेश से आने वाले नागरिक कोरोना से संक्रमित हों तो वह दूसरे लोगों से नहीं मिल सकें।

Trinamool MP Mimi Chakraborty goes into self-quarantine upon return from London | कोरोना वायरस: लंदन से लौटीं TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती, मिला 14 दिन होम क्वारंटीन में रहने का आदेश

(एएनआई फाइल फोटो)

Highlights भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के चार और मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है।विदेश से लौटते ही मिमी चक्रवर्ती को सरकार ने 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन में रहने का आदेश दिया है।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती लंदन से लौटी हैं। विदेश से लौटते ही मिमी चक्रवर्ती को सरकार ने 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन में रहने का आदेश दिया है। नियमों के मुताबिक, जिन देश में कोरोना वायरस का खतरा अधिक है। जहां इसका असर दूसरे देशों के मुकाबले अधिक है, वहां से आने वाले नागरिकों को 14 दिन तक अपने घर में रहना होगा। 

मौजूदा समय में मिमी चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल की जाधवपुर लोकसभा सीट से टीएमसी की सांसद हैं। सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि अगर विदेश से आने वाले नागरिक कोरोना से संक्रमित हों तो वह दूसरे लोगों से नहीं मिल सकें। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के चार और मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है। इनमें से एक मामला पश्चिम बंगाल से भी है।

हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित

वहीं कर्नाटक में कोरोना वायरस के 11 मरीज हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर आठ हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर तीन हो गई है। तेलंगाना में दो विदेशियों समेत छह मामले सामने आए हैं। राजस्थान में दो विदेशियों समेत चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं।

14 लोगों को मिल चुकी है अस्पताल से छुट्टी

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 14 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इन मरीजों में केरल के वे तीन मरीज भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इस वायरस के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। हाल में मुंबई की 64 वर्षीय महिला की मंगलवार को मौत हुई थी। वह दुबई से लौटी थी। इससे पहले, पिछले मंगलवार को कलबुर्गी के 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, जो सऊदी अरब से लौटा था। 

Web Title: Trinamool MP Mimi Chakraborty goes into self-quarantine upon return from London

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे