कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना टेस्ट में टॉम और उनकी पत्नी पॉजिटिव पाए गए हैं। इस खबर ने फैंस के बीच हड़कंप मचा दिया है। एक्टर को ये वायरस ऑस्ट्रेलिया से लगा है।
खुद टॉम ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान ही वह इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। एक्टर ने बताया है कि उन्हें बहुत ज्यादा ठंड लगना और शरीर पर रैशेज़ पड़ने जैसी दिक्कतें हो रही हैं। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है।
टॉम ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि वह अपनी पत्नी के साथ एक एल्विस प्रेसली फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे, उन्हें वहां से लौटते वक्त सर्दी, थकान और शरीर पर रैशेज जैसी दिक्कतें होने लगी थीं। चीजों की ठीक करने के लिए जगह जगह कोरोना टेस्ट हो रहा है। हमारा भी किया गया और हम पॉजिटिव पाए गए हैं।