कोर्ट के फैसले के पहले सुशांत की बहन ने किया Tweet, कही बेहद अहम बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 19, 2020 10:24 AM2020-08-19T10:24:13+5:302020-08-19T10:24:13+5:30

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट किया है.

today before the supreme courts decision sushant singh rajputs sister shweta tweet | कोर्ट के फैसले के पहले सुशांत की बहन ने किया Tweet, कही बेहद अहम बात

कोर्ट के फैसले के पहले सुशांत की बहन ने किया Tweet, कही बेहद अहम बात

Highlightsसुशांत की बहन श्वेता लगातार भाई को न्याय दिलाने के लिए ट्वीट कर रही हैंश्वेता ने अब एक बार फिर से ट्वीट किया है

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के सिलसिले में पटना में दर्ज प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने के लिये अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर उच्चतम न्यायालय बुधवार को फैसला सुनायेगा। सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना में दर्ज करायी गयी इस प्राथमिकी में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह व्यक्तियों पर अपने पुत्र को आत्महत्या के लिये मजबूर करने सहित कई गंभीर आरोप लगाये हैं। 

ऐसे में आज 11 बजे अहम फैसले के आने से पहले एक बार फिर से सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने ट्वीट किया है।अपने ट्वीट में उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि हमें अंधेरे से उजाले में लाया जाए। जाहिर तौर पर उनका ये ट्वीट सुशांत सिंह राजपूत के इंसाफ के लिए है।

श्वेता ने ट्वीट में लिखा है कि हमें अंधेरे से उजाले में ले जाएं, शरणागति। इसके साथ की उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है। ये फोटो महाभारत की है, जब भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन के सार्थी बनकर महाभारत के युद्ध में गए थे और गीता का पाठ सुनाया था। श्वेता का ये ट्वीट छा गया है। फैंस लगातार सुशांत मामले में न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

सुशांत पर फैसला आज

शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड कार्यसूची के अनुसार न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ यह फैसला सुनायेगी। न्यायमूर्ति रॉय ने 11 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई पूरी की थी। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे। मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुये इस मामले की जांच कर रही है। बिहार सरकार ने इस मामले में शीर्ष अदालत से कहा था कि ‘राजनीतिक प्रभाव’ की वजह से मुंबई पुलिस ने अभिनेता राजपूत के मामले में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है। 

दूसरी ओर, महाराष्ट्र सरकार की दलील थी कि इस मामले में बिहार सरकार को किसी प्रकार का अधिकार नहीं है। रिया चक्रवर्ती के वकील का कहना था कि मुंबई पुलिस की जांच इस मामले में काफी आगे बढ़ चुकी है और उसने 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज किये हैं। इसके विपरीत, राजपूत के पिता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह का कहना था कि उनका महाराष्ट्र पुलिस में भरोसा नहीं है। उनका कहना था कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की पुष्टि की जाये और मुंबई में महाराष्ट्र पुलिस को इस मामले में सीबीआई को हर तरह से सहयोग करने का निर्देश दिया जाये। बिहार सरकार का दावा था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को लेकर पटना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी विधि सम्मत और वैध है। 

 

Web Title: today before the supreme courts decision sushant singh rajputs sister shweta tweet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे