रिलीज से पहले 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' पर भी विवादों का साया, बढ़ी आमिर खान की मुसीबतें!
By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: November 2, 2018 09:19 IST2018-11-02T09:15:19+5:302018-11-02T09:19:52+5:30
Thugs of Hindostan Controversy: एक तरफ जहां फैंस फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं वही इस फिल्म के टाइटल और फिरंगी शब्द को लेकर विवाद पैदा हो गया है.

Thugs of Hindostan Controversy in hindi | ठग्स ऑफ हिंदुस्तान विवाद
मुंबई, 02 नवंबर: विवादों में ठग्स, आमिर-अमिताभ के खिलाफ मामला आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' रिलीज से पहले विवादों में फंस गई है. उत्तर प्रदेश के जौनपुर में फिल्म के निर्माता, निर्देशक और अभिनेताओं के खिलाफ जाति विशेष को अपमानित कर मानहानि करने एवं भावनाओं को ठेस पहुंचाने का परिवाद दर्ज किया गया है.
यह परिवाद दायर कराने वाले अधिवक्ता हंसराज चौधरी को गवाही के लिए 12 नवंबर को तलब किया गया है. बता दें कि फिल्म का टाइटल बदलने एवं मल्लाह के पहले फिरंगी शब्द हटाने संबंधी ज्ञापन दो दिन पहले निषाद समाज के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा था. उनका कहना है कि मल्लाह जाति को फिरंगी मल्लाह शब्दों से संबोधित कर अपमानित किया गया है. दरअसल यह फिल्म एक अंग्रेजी उपन्यासकार के उपन्यास पर आधारित है जो आजादी के पूर्व आजादी के दीवानों को आतंकवादी, ठग आदि शब्द कहते थे. फिल्म में 1795 की घटना दिखाई गई है. परिवाद में कहा गया है कि फिल्म की कहानी केवल कानपुर जिले की है, फिर टाइटल 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' रखना फिल्मकारों की दुर्भावना दर्शाता है. फिल्म में आमिर खान को फिरंगी मल्लाह से संबोधित किया गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि लोग निषाद-मल्लाह को ठग और फिरंगी समझेंगे.