बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज का मंगलवार को निधन हो गया है। दिल का दौरा पड़ने से 64 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है। उन्होंने अपने सिंगिंग के करियर की शुरुआत 80 के दशक से की थी और 90 के दशक तक एक से एक हिट गाने गाए।
अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द के टाइटल गाने मैं हूं मर्द तांगे वाला से अजीज रातों रात हिंदी प्लेबैक सिंगिंग में सुपरस्टार बन गए थे। ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके गाए हुए गानों से ही महानायक अमिताभ बच्चन, गोविंदा और अनिल कपूर को बड़ी पहचान मिली थी।
ऐसे में हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने अजीज के निधन पर श्रृद्धांजलि में दो शब्द भी नहीं लिखे हैं। जबकि उन्होंने उनकी कई फिल्मों में गाने भी गाए थे। अजीब बात ये है कि आज (बुधवार) को उन्होंने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट किए लेकिन इनमें से एक भी मोहम्मद अजीज को लेकर नहीं थे।
वहीं, बात गोविंदा की की जाए तो उन्होंने भी ऐसी ही कुछ किया है। गोविंदा के लिए मैं से मीना से...जैसा सुपर हिट गाना गाने वाले अजीज को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई श्रद्धांजलि नहीं दी है।
इसी श्रेणी में ऋषि कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारे भी शामिल हैं, जिनके लिए कभी मोहम्मद अजीज ने सुपर हिट गाना गाया था। बाद में अजीज ने कई फिल्मों के हिट गाने गाए।