तमिलनाडु शहरी निकाय चुनाव: वोट डालने पहुंचे थालापति विजय ने जनता से मांगी माफी, वीडियो वायरल

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 19, 2022 17:47 IST2022-02-19T17:43:46+5:302022-02-19T17:47:47+5:30

साउथ सुपरस्टार थालापति विजय ने तमिलनाडु में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। हालांकि, इस दौरान वो आम जनता से माफी मांगते हुए नजर आए।

Thalapathy Vijay apologises for causing inconvenience during Tamil Nadu Urban Local Body Election | तमिलनाडु शहरी निकाय चुनाव: वोट डालने पहुंचे थालापति विजय ने जनता से मांगी माफी, वीडियो वायरल

तमिलनाडु शहरी निकाय चुनाव: वोट डालने पहुंचे थालापति विजय ने जनता से मांगी माफी, वीडियो वायरल

Highlightsतमिलनाडु शहरी निकाय चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे थे थालापति विजयथालापति विजय का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

चेन्नई: तमिलनाडु शहरी निकाय चुनाव (Urban Local Body Elections) तकरीबन 11 सालों बाद हो रहे हैं। ऐसे में तमाम दिग्गज नेताओं के अलावा साउथ सुपरस्टार थालापति विजय (Thalapathy Vijay) भी वोट डालने के लिए चेन्नई में 19 फरवरी को वोटिंग बूथ पर पहुंचे तो तमाम लोग उन्हें देखने के लिए मतदान केंद्र पहुंच गए, जहां पहले से वोट करने पहुंच आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

ऐसे में सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें विजय आम जनता से माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि चेन्नई में 19 फरवरी को स्थानीय निकाय चुनावों के लिए थालापति विजय मतदान करने के लिए पहुंचे थे। अभिनेता जैसे ही वोटिंग के लिए पहुंचे वैसे ही उन्हें कैमरों में कैप्चर करने के लिए मीडिया की भारी भीड़ जमा हो गई, इसकी वजह से आम जनता को असुविधा हुई। 

जब विजय ने यह नजारा देखा तो वो लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। ऐसे में उनका हाथ जोड़कर माफी मांगने वाला वीडियो अब ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैंस विजय के विनम्र व्यवहार के मुरीद हो गए हैं। दरअसल, आमतौर पर बड़े सितारे इस तरह से आम जनता के साथ पेश नहीं आते हैं। 

मालूम हो, विजय की शहरी निकाय चुनाव के दौरान की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। थालापति विजय साउथ फिल्म इंडस्ट्री के महंगे सेलेब्रिटीज में से एक हैं। सिर्फ साउथ में ही नहीं विजय की फैन फॉलोइंग पूरे देशभर में काफी जबरदस्त है। वो जल्द ही फिल्म बीस्ट में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ नजर आने वाले हैं।  

Web Title: Thalapathy Vijay apologises for causing inconvenience during Tamil Nadu Urban Local Body Election

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे