#MeToo: नाना पाटेकर के खिलाफ नए सिरे से जांच चाहती हैं तनुश्री, जानिए पूरा मामला?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 5, 2019 08:31 IST2019-09-05T08:30:46+5:302019-09-05T08:31:23+5:30

ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मंगलवार मुंबई के पुलिस कमिश्नर से अनुरोध किया कि वह उनसे कथित छेड़छाड़ के मामले में ऐक्टर नाना पाटेकर के खिलाफ नए सिरे से जांच का आदेश दें।

Tanushree wants a fresh investigation against Nana Patekar | #MeToo: नाना पाटेकर के खिलाफ नए सिरे से जांच चाहती हैं तनुश्री, जानिए पूरा मामला?

#MeToo: नाना पाटेकर के खिलाफ नए सिरे से जांच चाहती हैं तनुश्री, जानिए पूरा मामला?

Highlightsतनुश्री दत्ता ने मांग की कि पुलिस द्वारा दी गई उस क्लोजर रिपोर्ट को खारिज किया जाएतनुश्री ने पिछले साल अक्तूबर में नाना के खिलाफ शिकायत की थी

गत दिनों बॉलीवुड में यौन शोषण के खिलाफ चले 'मी टू' अभियान को गति देने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अब नाना पाटेकर के खिलाफ नए सिरे से जांच चाहती हैं. उन्होंने मुंबई के पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया कि वह उनसे कथित छेड़छाड़ के मामले में नाना के खिलाफ नए सिरे से जांच के आदेश दें.

उन्होंने यह मांग भी की कि पुलिस द्वारा इस मामले में पहले दी गई क्लोजर रिपोर्ट को खारिज किया जाए जिसमें पुलिस ने पाटेकर के खिलाफ कोई सबूत न होने की बात कही है. तनुश्री का कहना है कि मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी जानी चाहिए. बता दें कि मुंबई के उपनगरीय ओशीवरा पुलिस ने इस साल जून में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में 'बी-समरी' रिपोर्ट दायर की थी.

इसे क्लोजर रिपोर्ट भी कहा जाता है और यह तब दायर की जाती है जब पुलिस को आरोपी के खिलाफ आरोप-पत्र दायर करने के लिए कोई साक्ष्य नहीं मिलता. इस बीच तनुश्री के वकील नितिन सातपुते ने पुलिस आयुक्त संजय बर्वे को मंगलवार को एक ई-मेल भेजकर मामले में अपराध शाखा से नए सिरे से जांच कराने की मांग की है.

तनुश्री ने पिछले साल अक्तूबर में नाना के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि करीब 10 साल पहले फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया था.

Web Title: Tanushree wants a fresh investigation against Nana Patekar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे