तापसी पन्नू जल्द ही फिल्म सांड की आंख में दिखाई देने वाले हैं। वहीं इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी दिखाई देंगे। फिल्म के टीजर जारी होने के बाद से लोग लगातार फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। वहीं तापसी ने इस पोस्ट पर रंगोली चंदेल पर तंज कस दिया है।
दरअसल फिल्म के डायरेक्टर तुषार को टैग करते हुए वरुण धवन ने लिखा, 'भारत के असली हीरो की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए तुषार तुमपर गर्व है। बेस्ट दादीज।' उनके इस ट्वीट पर तापसी पन्नू ने रिप्लाई किया और लिखा, 'अरे वरुण, लेकिन तुमने हमारा नाम नहीं लिखा। हमारी तारीफ क्यों नहीं की? क्यों, क्यों, क्यों?'
बता दें कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या के ट्रेलर की तारीफ तापसी पन्नू ने की थी। मगर उनकी बहन रंगोली चंदेल को ये रास नहीं आया कि तापसी ने कंगना का नाम नहीं लिखा। जिस पर उन्होंने लम्बा चौड़ा ट्वीट लिखा। इसके बाद इसका रिप्लाई अनुराग कश्यप ने किया था।
वरुण धवन को भी लिया था घेरे में
तापसी पन्नू के साथ वरूण धवन ने भी जजमेंटल है क्या की तारीफ की थी मगर एक्टर ने भी पूर ट्वीट में कहीं भी कंगना का नाम नहीं लिखा था। इस पर रंगोली चंदेल भड़क गईं और उन्होंने वरुण धवन पर भी तंज कसा। मगर वरुण ने बड़ी सफाई से उसका जवाब सोशल मीडिया पर दिया था।