मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को लेकर एक दिलचस्प बात कही है। उन्होंने कहा है कि उनके हिसाब से ट्विटर सबसे जहरीला (Toxic) प्लेटफॉर्म है लेकिन फिर भी यहां कुछ ऐसा है जो उन्हें अच्छा लगता है। तापसी पन्नू ने कहा कि इसलिए उन्हें ट्विटर पर रहने का कोई अफसोस नहीं है। दरअसल तापसी पन्नू हमेशा अपने विचारों को खुलकर सोशल मीडिया पर खुल कर रखती हैं। इस बार भी उन्होंने यही किया है।
तापसी ट्विटर लगता है 'जहरीला'
तापसी ने ट्विटर पर लिखा, 'सोशल मीडिया का सबसे टॉक्सिक प्लेटफॉर्म होने के बावजूद मेरे अंदर कुछ ऐसा था कि जिसने मुझे यहां रहने के लिए प्रेरित किया। कोरोना की मदद के लिए लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं और बिना किसी एजेंडा के लोग इस मुश्किल समय में एक-दूसरे के लिए आगे आ रहे हैं। यह सब देखकर मुझे अंतर्ज्ञान की शक्ति पर विश्वास होता है । सुंदर ...।'
यूजर ने तापसी से मांगी मदद
तापसी के ट्वीट करने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'डियर तापसी पिछले साल आप जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आए थे, यह बहुत अच्छी पहल थी। आज हमारा देश खतरनाक महामारी से गुजर रहा है इसलिए आपसे अपील है कि आप सभी लोग गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आएं । '
आपको बताते दें कि देश में कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफी दुष्प्रभाव पड़ा है । देश के अस्पतालों में बेड, दवाईयों और ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है । ऐसे में कई समूहों में मिलकर लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं ।