ठळक मुद्देसुशांत सिंह राजपूत केस केस में अब नया मोड़ गया है।एम्स के फरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई के पास जमा कर दी है
सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) केशिकंजे में फंसी और पिछले कुछ दिनों से भायखला की जेल की हवा खा रही हैं. हाल ही में सुशांत केकेस में एक बड़ा मोड़ आया है.
एम्स की रिपोर्ट में सुशांत की मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है. इसमें सुशांत की हत्या की आशंका से इनकार किया गया है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सुशांत के मामले की मुख्य आरोपी मानी जा रहीं रिया को रिहा करने की मांग की है.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा लोकसभा में की गई रिया की रिहाई की मांग का समर्थन करते हुए स्वरा ने कहा कि रिया को रिहा किया जाना चाहिए.