दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प ने अब बड़ा रूप ले लिया है। पार्किंग को लेकर पुलिसवालों और वकीलों के बीच ये झड़प हुई। अब इस मामले में हाईकोर्ट ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। अब इस मुद्दे पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है।
स्वरा अपने हर एक मुद्दे पर राय व्यक्त करती रहती है। वह सामाजिक राजनीतिक जैसे मुद्दों पर बेधड़क राय रखती हैं। स्वरा ने वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प को शर्मनाक बताया है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि उन वकीलों, गुंडों या वह जो कोई भी हैं उनका ये आचरण शर्मनाक है।
स्वरा के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोगो तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। स्वरा ने कहा है कि वह इस मामले में दिल्ली पुलिस के साथ हैं। एक पार्किल को लेकर ये विवाद शुरू हुआ था जिसमें 10 पुलिसकर्मी और वकील घायल हो गए हैं।