सुष्मिता सेन ने की सुशांत की फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर की तारीफ, कहा- काश मैं उनको जानती.... पता चलता हम दोनों को 47 नंबर का मोह क्यों था !!!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 7, 2020 12:14 IST2020-07-07T12:05:42+5:302020-07-07T12:14:58+5:30

फिल्म में संजना संघी सुशांत के अपोजिट रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है, ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है

sushmita sen praises sushant singh rajput last film trailer dil bechara | सुष्मिता सेन ने की सुशांत की फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर की तारीफ, कहा- काश मैं उनको जानती.... पता चलता हम दोनों को 47 नंबर का मोह क्यों था !!!

दिल बेचारा के ट्रेलर की मुरीद हुईं सुष्मिता सेन (फाइल फोटो)

Highlightsअगर कोई सुशांत का फैन नहीं है तो भी दिल बेचारा का ट्रेलर देखकर भावुक हो जाएगा।दिल बेचारा का ट्रेलर देखकर सुष्मिता सेन ने सुशांत सिंह राजपूत की जमकर तारीफ की है


सुशांत सिंह राजपूत अब भले इस दुनिया में ना हों लेकिन अब हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे।  सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म इंग्लिश नॉवल और फिल्म 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' का हिंदी रीमेक है। इस ट्रेलर का फैंस को एक लंबे समय से इंतजार था। फिल्म का ट्रेलर आंखों में आंसू लाने वाला है।

 रिलीज के बाद से ही ट्रेलर ट्रेंड में बना हुआ है। अब एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी ट्रेलर की तारीफ की है,उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। सुष्मिता को ट्रेलर बहुत पसंद आया है और जमकर तारीफ भी की है।

सुष्मिता ने लिखा- 'पर्सनली मैं सुशांत सिंह राजपूत को नहीं जानती...केवल उनकी फिल्म्स और कुछ इंटरव्यू के जरिए जानती हूं. वो ऑन और ऑफ स्क्रीन काफी समझदार और इंटेलिजेंट थे। मुझे लगता है कि मैं उसे अब बेहतर जानती हूं, सब उनके फैंस के कारण। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए... आप सब का इतना प्यार पाकर वो धन्य हो गए... एक शानदार अभिनेता के रूप में ही नहीं, बल्कि एक फेमस अच्छे इंसान के रूप में भी। काश मैं उन्हें जानती, उनके साथ काम करने का मौका मिलता, ताकि हमें यूनिवर्स के रहस्यों को एक-दूसरे से शेयर करने का मौका मिलता और शायद, पता चलता हम दोनों को 47 नंबर का मोह क्यों था !!! 🤗'

'दिल बेचारा का ट्रेलर मुझे बहुत पसंद आया. फिल्म की टीम को ऑल द बेस्ट। सुशांत के फैंस और उनके परिवार के लिए प्यार और सम्मान, #peace #strength #duggadugga ❤️ I love you guys!!!'


ट्रेलर का रिव्यू

दिल बेचारा के ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है, 'एक था राजा एक थी रानी, दोनों मर गए खत्म कहानी'। यहां राजा सुशांत है और ये राजा अपनी कहानी पूरी करने आया है।अगर कोई सुशांत का फैन नहीं है तो भी ट्रेलर देखकर भावुक हो जाएगा। ट्रेलर में उनकी खिलखिलाहट और चुलबुलापन आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर ला देगा। ट्रेलर में सुशांत जहां मस्ती वाले अंदाज में आपको मोहित करेंगे तो वहीं संजना शांत वाले अंदाज से अपनी तरफ खींचेंगी।

इमैन्युअल राजकुमार जूनियर के किरदार में सुशांत एक बार फिर दिल जीतते दिख रहे हैं। किज़ी बसु के रोल में संजना सांघी अपनी डेब्यू फिल्म में बेहद अच्छी और प्रॉमिसिंग लग रही हैं। फाइनली ट्रेलर में सुशांत का एक डायलॉग आपको रुला जाएगा, 'जन्म कब लेना और कब मरना है हम डिसाइड नहीं कर सकते पर कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं।' शायद सुशांत ने अपने फैन्स को यह संदेश भी दे दिया है। ट्रेलर कई छोटे छोटे डायलॉग अपको दिल तक छू जाएंगे। ट्रेलर के लास्ट सीन में सुशांत का एक फनी रूप देखने को मिल रहा है। ये कहना गलत नहीं होगा कि एक लंबे समय के हाद कोई रोमांटिक और अच्छी फिल्म फैंस से रूबरू होने वाली है।

 

 

Web Title: sushmita sen praises sushant singh rajput last film trailer dil bechara

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे