बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 34 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, दिवंगत अभिनेता के निधन से फैंस के साथ पूरा बॉलीवुड सदमे में है। इस बीच मुंबई पुलिस की जांच जारी है। ऐसे में पुलिस सुशांत आत्महत्या मामले में अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। वहीं, पुलिस ने आज सुशांत के मनोचिकित्सक का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया। सुशांत सुसाइड केस में पुलिस पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है।
मनोचिकित्सक से हो रही पूछताछ
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत के मनोचिकित्सक से पुलिस उनके डिप्रेशन और इलाज के बारे में पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पुलिस जिस डॉक्टर से पूछताछ कर रही है, सुशांत उनसे अपना इलाज साल के शुरुआत से करवा रहे थे। यही नहीं, सुशांत के अपार्टमेंट से उसी डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन भी पुलिस को मिला था। मालूम हो, सुशांत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी।
बॉलीवुड को दी कई शानदार फिल्में
टीवी से अभिनय जगत में कदम रखने वाले सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राबता’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे कम समय में सराहना मिल रही है। इस बीच फैंस फिल्म की लीड एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) के अभिनय की भी तारीफ कर रहे हैं।