एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के नुधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। सुशांत ने 14 जून को अपने घर पर सुसाइड कर ली थी। जिसके बाद से मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है।सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना के राजीवनगर के थाने में अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।
रिया पर प्यार में सुशांत को फंसाकर उसके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मुकदमा संख्या 241/20 है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने अपनी एफआईआर में रिया चक्रवर्ती पर 10 गंभीर आरोप लगाए हैं। आइए जानते हैं सुशांत के निधन के बाद से रिया ने क्या क्या कहा है-
सुशांत के निधन के 1 महीने बाद रिया ने पहली बार लिखा था इमोशनल पोस्ट
सुशांत के निधन के 1 महीने बाद यानी 14 जुलाई को रिया ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात लिखी। रिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि अभी तक अपनी भावनाओं से रोकने की मशक्कत कर रही हूं... मेरा दिल अब भी सुन्न सा है... तुम वही थे जिसने पहली बार मुझे प्यार की ताकत पर भरोसा करना सिखाया। तुमने मुझे सिखाया कि कैसे एक साधारण सा गणित का सवाल जिंदगी का मतलब समझा सकता है, और मैंने वादा किया था कि मैं तुमसे इसे हर दिन सीखूंगी। मैं कभी इस बात को समझ नहीं पाउंगी कि अब तुम मेरे साथ नहीं हो..'। रिया ने काफी कुछ अपने पोस्ट में लिखा था।