बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लगभग दो महीने हो रहे हैं। मगर अभी भी फैंस और कई सेलेब्स इस सदमे से उभर नहीं पाए हैं। मालूम हो, दिवंगत अभिनेता 14 जून को अपने अपार्टमेंट में फांसी से लटके मिले थे। तब से मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। वहीं, अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है।
इस बीच सुशांत सिंह की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मां का बयान सामने आया है। आजतक से बात करते हुए दिशा की मां वसंती सालियन ने कहा कि मीडिया उनकी बेटी को अपमानित करना बंद करे। उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी को बदनाम करना बंद करिए। उसके साथ खेलिए मत। वो हमारी एकलौती बच्ची थी। हमने अपने एकलौती बेटी को खो दिया है। ऐसे में अब उसकी इमेज खराब की जा रही है और अब उसकी मौत के बाद वो हमारे पीछे पड़े हैं। वो हमें बदनाम करके मार देना चाहते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'सबसे पहले तो मैं भारत के लोगों से, सभी मीडिया, सोशल मीडिया, यूट्यूब और अन्य सभी से, कहना चाहूंगी कि सब कुछ गलत है। सभी खबरें फर्जी और सिर्फ अफवाह हैं। मैंने अपना एकमात्र बच्चा खो दिया है, लेकिन अब ये मीडिया-सोशल मीडिया हमें मार देंगे। इसलिए मैं सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करती हूं कि ये सब रोकें, हम इस वजह से बुरी तरह से परेशान हैं। अब हमारे पास अपनी बेटी के खिलाफ इन सभी फर्जी खबरों को सुनने की कोई ताकत नहीं है।'
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा, 'मने पूरी जांच देखी, हमने सभी दस्तावेजों की जांच की। उनके पास सभी सबूत हैं। लेकिन ये राजनेता इसके बीच आ रहे हैं। वे हमारी बेटी को न्याय दिलाने में देरी कर रहे हैं। मैं मुंबई पुलिस से जांच जल्द खत्म करने का अनुरोध करती हूं।' बता दें, हाल ही में दिशा की मां ने कहा था कि सुशांत और दिशा के सुसाइड का कोई कनेक्शन नहीं है।