सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के प्यार से हर कोई रूबरू था, दोनों एक लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। दोनों पवित्र रिश्ता के सेट पर एक दूसरे को दिल दे बैठे थे।ऐसे में सुशांत के निधन से अंकिता टूट गई हैं। अंकिता लोखंडे और बिग बॉस की कंटेस्टेंट आरती सिंह बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थीं। दोनों साथ में काफी अच्छा समय में गुजारती थीं।
अंकिता के जरिए ही आरती सुशांत से भी मिली थीं। एबीपी न्यूज की खबर के अनुसार हाल ही में आरती ने बताया है कि जब से सुशांत का निधन हुआ है अंकिता के आंसू नहीं रुक रहे हैं। दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे थे।
आरती ने कहा कि अंकिता के जरिए वह सुशांत को जानती थीं। वह बहुत ही अच्छा लड़का था और प्रेरणा से भरपूर था। मैंने अंकिता से बात की और पूछा कि क्या वह अब ठीक है, अंकिता को अपना स्पेस चाहिए और मुझे उसे वो स्पेस देना चाहिए।
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का प्यार किसी से छिपा नहीं था। दोनों खुल्लम खुल्ला एक दूसरे से इश्क को जाहिर करते थे। दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प थी। दोनों लिवइन में रहते भी थे। लेकिन अचानक दोनों अलग हो गए। किसी को पता नहीं लगा कि दोनों अलग क्यों हुए हैं। सुशांत के निधन से अंकिता काफी दुखी हैं।