बॉलीवुड के फेमस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का दूसरा गाना आज रिलीज हो गया है। इस गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था। अब तारे गिन गाने का रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
इस गाने ने एक बार फिर से सुशांत की याद दिला दी है। इस गाने में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। गाने का म्यूजिक भी काफी रोमांटिक है। गाना देखने और सुनने दोनों में सुकून देने वाला है।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा (Dil Bechara)' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म के सभी गानों में संगीत एआर रहमान का है।सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी पर फिल्माया गया 'तारे गिन' मोहित चौहान और श्रेया घोषाल ने गाया गया है। सोनी म्यूजिक इंडिया ने ये गाना यूट्यूब पर रिलीज किया है।