बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) आज यानि 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रीमियर शाम 7:30 बजे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। फिल्म को रिलीज होने में अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं। फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
ड्राइव से किया था डिजिटल डेब्यू
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कोई फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही हो। फिल्म ड्राइव के जरिए सुशांत डिजिटल डेब्यू कर चुके हैं। इस फिल्म में सुशांत और जैकलीन फर्नांडीस की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। ये फिल्म 28 जून 2019 को रिलीज हुई थी.
आज रिलीज हो रही फिल्म 'दिल बेचारा'
वहीं, फिल्म 'दिल बेचारा' की बात करें तो इसके जरिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। ये फिल्म नॉवल 'द फाल्ट इन आर स्टार्स' पर आधारित है। सुशांत की इस फिल्म सभी सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध रहेगी। फिल्म को लेकर फैंस के साथ पूरी स्टार कास्ट काफी उत्साहित है।