पूर्व मैनेजर का दावा: सुशांत सिंह राजपूत को स्टाफ ने मिलकर मारा, ऐसा करने के पीछे बताई ये बड़ी वजह

By अमित कुमार | Updated: August 18, 2020 15:22 IST2020-08-18T15:01:46+5:302020-08-18T15:22:11+5:30

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में उनके पूर्व मैनेजर के बयान ने स्टाफ को शक के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

Sushant Singh Rajput Former Manager Alleges Actor Was Killed By His Staff | पूर्व मैनेजर का दावा: सुशांत सिंह राजपूत को स्टाफ ने मिलकर मारा, ऐसा करने के पीछे बताई ये बड़ी वजह

सुशांत की आत्महत्या पर अंकित ने उठाया बड़ा सवाल। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsअब तक मिले सबूतों के आधार पर सुशांत की मौत को आत्महत्या ही माना जा रहा है।सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व मैनेजर अंकित ने दावा किया है कि सुशांत को उनके स्टाफ ने ही मिलकर मारा है। अंकित के इस बयान के बाद पटना में सुशांत के चचेरे भाई और विधायक नीरज ने गवाहों की हत्या होने की आशंका जताई है।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है। सुशांत की मौत हत्या थी या आत्महत्या अब तक यह भी  साफ नहीं हो सका है। हालांकि, अब तक मिले सबूतों के आधार पर सुशांत की मौत को आत्महत्या ही माना जा रहा है। लेकिन सुशांत के करीबी दोस्त और परिवार वाले इस बात को मानने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि वह बार-बार इस केस को गहराई से जांच करने की बात कर रहे हैं। 

सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व मैनेजर अंकित ने दावा किया है कि सुशांत को उनके स्टाफ ने ही मिलकर मारा है। अंकित ने यह दावा कुछ सबूतों के आधार पर किया है। अंकित का कहना है कि सुशांत कभी भी कमरा बंद कर के नहीं सोते थे। अंकित ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते, क्योंकि वे एक पॉजिटिव इंसान थे। वे दूसरों का हौसला बढ़ाते थे। जब भी सुशांत दुखी होते थे तो रोने लगते थे या फिर कविताएं लिखते थे।

सुशांत की आत्महत्या पर अंकित ने उठाया बड़ा सवाल

अंकित ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि वो इतने कमजोर नहीं थे कि जिंदगी से हार मान जाए। अंकित ने कहा कि जब तक उन्होंने सुशांत के साथ काम किया एक्टर कभी भी अपने कमरे का दरवाजा बंद करके नहीं सोते थे। सुशांत ने सवाल किया कि सुशांत की मौत के दिन अगर उनके कमरे का दरवाजा बंद था तो उनके स्टाफ ने उसे खोला क्यों नहीं? अंकित का यह भी दावा है कि उन्हें चार दिन पहले ही फोन पर धमकी मिली है कि वे अगर सुशांत केस में गवाह बने तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। 

जताई जा रही है गवाहों की हत्या होने की आशंका

अंकित ने कहा, ‘‘अगस्त 2019 में जब मैं अपने गांव से लौट तो मुझे अचानक उनका पूरा स्टाफ बदला हुआ मिला। उनके नए बॉडीगार्ड्स ने मुझे उनके घर में घुसने तक नहीं दिया था। मुझे लगा कि रिया मैडम ने पूरे स्टाफ को बदल दिया। हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यों किया था यह मुझे नहीं पता।’’ वहीं अंकित के इस बयान के बाद पटना में सुशांत के चचेरे भाई और विधायक नीरज ने गवाहों की हत्या होने की आशंका जताई है।

English summary :
Ankit, a former manager of Sushant Singh Rajput, has claimed that Sushant was killed by his own staff. Ankit has made this claim based on some evidence. Ankit says that Sushant never used to close the room and sleep.


Web Title: Sushant Singh Rajput Former Manager Alleges Actor Was Killed By His Staff

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे