सुशांत सिहं राजपूत के निधन को तीन महीने हो गए हैं। इस निधन केस में हर रोज तरह तरह के खुलासे हो रहे हैं। सुशांत के फैंस लगातार कह रहे हैं कि सुशांत कभी सुसाइड नहीं कर सकते है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य खुलने वाला है। जल्द एम्स की फॉरेंसिक टीम एक्टर की मौत की वजह का खुलासा करेगी।
इस बीच सुशांत के फैन्स ने मांग रखी थी कि लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में एक्टर का स्टैच्यू लगाया जाए। इसके लिए हाल ही में फैन्स ने एक ऑनलाइन पिटीशन शुरू की है। वे अन्य लोगों से इस पिटिशन पर साइन करने की अपील कर रहे हैं।
इस पिटिशन पर अभी तक 1 लाख 70 हजार लोग साइन हो चुके हैं। हालांकि, यह प्रक्रिया चल ही रही है लेकिन इस बीच पश्चिम बंगाल के आसनसोल के कलाकार सुसांता रे ने सुशांत सिंह राजपूत को खास तरीके से ट्रिब्यूट दिया है। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का एक वैक्स स्टैच्यू बनाया है।
खबर के अनुसार ये सुशांत का पहला वैक्स स्टैच्यू है। 17 सितंबर को इस स्टैच्यू का अनावरण किया गया। बताया जा रहा है कि सुशांत के इस स्टैच्यू को म्यूजियम में रखा जाएगा। ये म्यूजियम आम जनता के लिए भी खुला रहेगा।