सुशांत के परिवार ने बयां किया दर्द, कहा- घरवालों पर कीचड़ उछाल कर बदनाम करने की हो रही कोशिश, मिल रही हैं धमकियां

By अमित कुमार | Updated: August 12, 2020 12:58 IST2020-08-12T12:58:48+5:302020-08-12T12:58:48+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब दो महीने बाद परिवार ने 9 पेज का एक लेटर जारी किया है। इस लेटर में उन्होंने खुद पर गुजरने वाली हर परेशानियों का जिक्र किया है।

Sushant Singh Rajput family releases hard-hitting 9-page-long letter | सुशांत के परिवार ने बयां किया दर्द, कहा- घरवालों पर कीचड़ उछाल कर बदनाम करने की हो रही कोशिश, मिल रही हैं धमकियां

सुशांत के परिवार को मिल रही धमकियां। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsइस मामले पर अब एक्टर के परिवार की ओर से बयान जारी किया गया है। परिवार के सदस्यों ने मुंबई पुलिस और रिया चक्रवर्ती पर भी आरोप लगाए हैं। 'सुशांत के पिरवार, जिसमें चार बहनें और एक बूढ़ा बाप है, को सबक़ सिखाने की धमकी दी जा रही है।

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। पुलिस से की गई शिकायत में उन्होंने बताया था कि रिया ने उनके बेटे को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कुछ लोग सुशांत से उसके परिवार के संबंध पर कई तरह के सवाल भी खड़े कर रहे हैं। 

इस मामले पर अब एक्टर के परिवार की ओर से बयान जारी किया गया है। 9 पेज के इस बयान में परिवार ने कई तरह के सवाल किए हैं। परिवार का आरोप है कि सुशांत के परिवार, जिसमें चार बहनें और एक बूढ़ा बाप है, को सबक सिखाने की धमकी दी जा रही है। एक-एक करके सबके चरित्र पर कीचड़ उछाला जा रहा है। इतना ही नहीं परिवार के सदस्यों ने मुंबई पुलिस और रिया चक्रवर्ती पर भी आरोप लगाए हैं। 

फिराक़ जलालपुरी के शेर से की गई चिट्ठी की शुरुआत

परिवार द्वारा जारी किए गए चिट्ठी की शुरुआत फिराक़ जलालपुरी के शेर से की गई है। चिट्ठी में लिखा- 'तू इधर-उधर की ना बात कर ये बता कि काफिला क्यूं लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं तेरी रहबरी का सवाल है। अख़बार पर अपना नाम चमकाने की गरज से कई फर्जी दोस्त-भाई-मामा बन अपनी-अपनी हांक रहें हैं। ऐसे में बताना ज़रूरी हो गया है कि आख़िर ‘सुशांत का परिवार’ होने का मतलब क्या है?  

पिता ने लेटर में किया अपने बच्चों का जिक्र

पिता ने अपने पत्र में अपने परिवार के बारे में बताया,"पहली बेटी में जादू था। कोई आया और चुपके से उसे पारियों के देश ले गया। दूसरी राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट खेली। तीसरे ने कानून की पढ़ाई की तो चौथे ने फैशन डिजाइन में डिप्लोमा किया। पांचवा सुशांत था। ऐसा, जिसके लिए सारी माएं मन्नत मांगती हैं। पूरी उमर, सुशांत के परिवार ने ना कभी किसी से कुछ लिया, ना कभी किसी का अहित किया। मदद करे...अग्रजों के वारिश हैं, एक अदना हिंदुस्तानी मरे, इन्हें क्यों परवाह हो?"

परिवार को मिल रही धमकियां

बता दें कि 'सुशांत के पिरवार, जिसमें चार बहनें और एक बूढ़ा बाप है, को सबक़ सिखाने की धमकी दी जा रही है। एक-एक कर सबके चरित्र पर कीचड़ उछाला जा रहा है। सुशांत से उनके संबधों पर सवाल उठाया जा रहा है। तमाशा करने वाले और तमाशा देखने वाले ये ना भूलें कि वे भी यहीं हैं। अगर यही आलम रहा तो क्या गारंटी है कि कल उनके साथ ऐसा ही नहीं होगा?

रिया चक्रवर्ती पर फिर लगाया आरोप

रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगते हुए परिवार ने लिखा,"सुशांत के परिवार का सब्र का बांध तब टूटा जब महीना बीतते-ना-बीतते महंगे वकील और नामी पीआर एजेन्सी से लैश 'हनी ट्रैप' गैंग डंके की चोट पर वापस लौटता है। सुशांत को लूटने-मारने से तसल्ली नहीं हुई सोने की स्मृति को भी अपमानित करने लगता है। उनकी बारात में रखवाले भी साफ़ा बांधे शरीक होते हैं।"

सवाल सुशांत की निर्मम हत्या का है

पिता ने आरोप लगाया,"अंग्रेजों के एक और बड़े बारिश तो जालियावाला-फेम जनरल डायर को भी मात दे देते हैं। सुशांत के परिवार को कहते हैं कि तुम्हारा बच्चा पागल था, सुसाइड कर सकता था। पूरी उमर, सुशांत के परिवार ने ना कभी किसी से कुछ लिया, ना कभी किसी का अहित किया।" सुशांत के पिता ने आगे लिखा है,"सवाल सुशांत की निर्मम हत्या का है। सवाल ये भी है कि क्या महंगे वकील कानूनी पेचीदगियों से न्याय की भी हत्या कर देंगे? इससे भी बड़ा सवाल है कि अपने को ईलिट समझने वाले, अंग्रेजियत में डूबे, पीड़ितों को हिकारत से देखने वाले नकली रखवालों पर लोग क्यों भरोसा करें?"

पिता ने की मदद की अपील

पिता ने मदद की अपील करते हुए आगे कहा,"मदद करें। अग्रजों के वारिश हैं, एक अदना हिंदुस्तानी मरे, इन्हें क्यों परवाह हो? चार महीने बाद सुशांत के परिवार का भय सही साबित होता है। अंग्रेजों के दूसरे वारिस मिलते हैं। दिव्यचक्षु से देखकर बता देते हैं कि ये तो जी ऐसे हुआ है। व्यावहारिक आदमी हैं। पीड़ित से कुछ मिलना नहीं, सो मुलजिम की तरफ हो लेते हैं।"

Web Title: Sushant Singh Rajput family releases hard-hitting 9-page-long letter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे