सुशांत सिंह राजपूत केस: मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर रिया चक्रवर्ती से आज होगी पूछताछ, ED ने दिया है नोटिस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2020 06:43 IST2020-08-07T06:43:09+5:302020-08-07T06:43:09+5:30
मुंबई के बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मृत पाए गए थे। अब इस मामले में सीबीआई (CBI) ने बिहार पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली है। रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया है।

Rhea chakraborty (File Photo)
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED)आज यानी शुक्रवार (7 अगस्त) को मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) से पूछताछ करेगी। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को ईडी ने 5 अगस्त को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। ईडी के अधिकारियों ने बुधवार (5 अगस्त) को बताया था कि रिया से धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में पूछताछ होगी। पटना में रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पिछले महीने बिहार पुलिस में रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक चक्रवर्ती और परिवार के सदस्यों के खिलाफ उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के लिए शिकायत दर्ज कराई थी।
रिया चक्रवर्ती पर 15 करोड़ रुपये के घपले का आरोप
रिया का बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा। यह समन उस धनशोधन मामले से जुड़ा है, जो ईडी ने गत 31 जुलाई को बिहार पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर दर्ज किया था, जिसमें सुशांत सिंह राजपूज के पिता के के सिंह (74) ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर बॉलीवुड अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
के के सिंह ने सुशांत राजपूत की कथित प्रेमिका रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया है कि उसने मई 2019 में अपने करियर को आगे बढ़ाने के इरादे से उनके बेटे से दोस्ती की थी। सिंह साथ ही यह भी चाहते हैं कि पुलिस इस बात की जांच करे कि सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपये किसे अंतरित किये गए।
31 जुलाई को ईडी ने दर्ज किया था मामला
ईडी के जांच के घेरे में सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी कम से कम दो कंपनियां और रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की संलिप्तता वाले वित्तीय लेन-देन हैं। ईडी ने 31 जुलाई को मामला दर्ज किया था। यह मामला बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया था।
(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)
