सुशांत सिंह राजपूत के मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती के फोन से उनके कुछ संदिग्ध चैट्स मिली थीं। जिसके बाद इस केस में ड्रग्स का ऐंगल जुड़ गया था। इसके बाद से इस केस की जांचनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कर रही है। एनसीबी की टीम ने कोर्ट के सामने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को रिमांड में रखने की मांग की थी। इन दोनों को ही एनसीबी 7 दिन की रिमांड पर रखना चाहती है। कोर्ट ने एनसीबी की बात मानते हुए शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक रिमांड पर रखने का फैसला दे दिया है।
अब रिया भी एनसीबी के दफ्तर के लिए निकलने वाली हैं। रिया को एनसीबी ने रविवार को समन भेजा था। जिसके बाद सोमवार को सुबह एनसीबी की एक टीम रिया के घर पहुंची थी। अब एक्ट्रेस से एनसीबी अहम सवाल करेगी। एक्ट्रेस का नाम शौविक और मिरांडा ने पूछताछ के दौरान लिया है। रिया की गिरफ्तारी की बात भी कही जा रही है।
रिया के ये सवाल पूछे जा सकते हैं
-क्या सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स लेते थे?-क्या सुशांत के साथ आप भी ड्रग्स लेती थीं?-आप तक ड्रग्स कौन पहुंचा रहा था?-क्या आपने 2017 में ड्रग्स का नशा किया था?-आप क्यों और किसके बारे में ड्रग्स की चर्चा कर रही थीं?-आपके अलावा और कौन-कौन जानता था कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स ले रहे हैं?-कौन जाकर सप्लायर्स से ड्रग्स खरीदकर लाता था?-क्या आपने कभी भी सुशांत को ड्रग्स लेने के लिए मजबूर किया?-क्या वह कभी ड्रग्स की ओवरडोज भी ले रहे थे? अगर हां, तो यह कब हुआ और आपने इसके लिए क्या किया?-क्या आपने सुशांत के ड्रग्स लिए जाने की जानकारी उनके किसी पारिवारिक सदस्य को दी थी?-आपकी वॉट्सऐप चैट्स किस बारे में हैं? क्या आप बासित और जैद से शौविक के जरिए मिली थीं?-दीपेश ने आप पर आरोप लगाया है कि सुशांत के बांद्रा वाले घर में आप ड्रग्स लेकर आई थीं। क्या यह सच है या झूठ?-क्या आपको पता था कि अपनी दवाइयों के साथ ड्रग्स लेने पर सुशांत की तबीयत बेहद खराब हो सकती है?