बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच में बिहार पुलिस भी जुट गई है। दरअसल, सुशांत के पिता हाल ही में पटना में रिया चक्रवती, उनके परिवार के सदस्यों और छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। सुशांत के परिवार ने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं। इसी क्रम में अब बिहार पुलिस ने रिया को नोटिस भेजकर जांच में मदद करने को कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार पुलिस की टीम के एक सदस्य ने शनिवार को बताया कि सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत रिया को नोटिस भेजी गई है और जांच में पुलिस का सहयोग करने को कहा गया है। साथ ही, बिहार पुलिस का कहना है कि मुंबई पुलिस उनका सहयोग जांच में कर रही है। बता दें, जांच के सिलसिले बिहार पुलिस की यह टीम शनिवार को बांद्रा थाने भी पहुंची थी। यह पूछने पर कि क्या चक्रवर्ती से पूछताछ की जाएगी, बिहार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'अभी इसकी जरुरत नहीं है। लेकिन हम उनपर नजर रख रहे हैं।'
गौरतलब है कि सुशांत का शव 14 जून को बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट से मिला था। इस बीच मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां आयी बिहार पुलिस की टीम ने जांच के सिलसिले में छह लोग के बयान दर्ज किए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक बिहार की पुलिस की टीम ने दिवंगत अभिनेता के दोस्तों, सहयोगियों और रिश्तेदारों से मुलाकात की है। उन्होंने वर्सोवा में रहने वाली राजपूत की बहन, पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, एक रसोइए, उनके दोस्तों और सहकर्मियों सहित छह लोगों के बयान दर्ज किए हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह टीम राजपूत के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है।
(भाषा इनपुट के साथ)