सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर पर सुसाइड कर ली थी। एक्टर के निधन से फैंस अभी तक उभर नहीं पा रहे हैं। लगातार सुशांत की सुसाइड की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।कई सेलेब्स, नेता और सुशांत के फैंस इस केस को सीबीआई को सौंपे जाने की मांग कर रहे है। जैसा कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मुहिम से बीजेपी राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी जुड़ चुके हैं।
स्वामी खुलकर सामने आ गए हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच की जाए। हाल ही में स्वामी ने यह आशंका जताई है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनका मर्डर हुआ है। जिसके बाद से एक बार फिर से कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।
बीजेपी राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 30 जुलाई की सुबह सबूतों के साथ सुशांत सिंह रापजूत की मौत पर ट्वीट किया है। सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे ऐसा क्यों लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ है....।' इस ट्वीट के साथ सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक सबूत की लिस्ट भी शेयर की है। जो सुशांत के मर्डर की तरह इशारा करते हैं। इस लिस्ट में सुब्रमण्यम स्वामी ने उन 26 बिन्दुओं पर डिटेल में प्रकाश डाला है जो कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर की तरफ इशारा करते हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी के द्वारा 26 पॉइंट्स की लिस्ट शेयर करके सबको एक बार फिर से चौंका दिया है।इस लिस्ट में स्वामी ने एंट्री डिप्रेसेंट से लेकर घर में कोई छोटा टेबल या स्टूल न होने की बातें उठाई हैं।
स्वामी ने ये भी लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत काफी समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे। जिस दिन उनकी मौत की खबर आई, उस दिन सुबह वह वीडियो गेम खेल रहे थे। जो कि डिप्रेशन से जूझ रहा व्यक्ति आमतौर पर नहीं करता है।