इस साल जनवरी में एक खबर आई कि 54 साल की उम्र में श्रीदेवी ने अपने होठों पर प्लास्टिक सर्जरी करा ली है। इस खुलासा जब वह साल के शुरुआत में जब श्रीदेवी डायरेक्टर अनुराग बासु के घर सरस्वती पूजा में शामिल होने पहुंची तब उनके चेहरे में काफी बदलाव देखने को मिला। उस दौरान श्रीदेवी की होठ कुछ ज्यादा ही फूले दिख रहे थे, जिससे उनकी चेहरे की खूबसूरती बिगड़ रही थी। इसके बाद जमकर खबरें बनीं। इस पर श्रीदेवी ने खुलकर बोला भी।
लिप सर्जरी की खबरों को इनकार करते हुए श्रीदेवी ने कहा है- 'मैंने ऐसी कोई सर्जरी नहीं कराई है। मैं एक हेल्दी लाइफ जीती हूं, पावर योगा करती हूं, टेनिस खेलती हूं और संतुलित डाइट लेती हूं।'
इसे भी पढ़ेंः जिंदगी के आखिरी दिनों में श्रीदेवी ने जाहिर की थी ये चाहत, जो अधूरी रह गई
बात ब्रेस्ट सर्जरी की हो या लिप सर्जरी बॉलीवुड अभिनेत्रियों अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ये सब कराने से पीछे नहीं हटती हैं। सर्जरी की मदद से कुछ हीरोइन अपना मनचाहा लुक पा लेती हैं। जबकि कुछ की खूबसूरती बिगड़ जाती है। वाणी कपूर, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, ईशा गुप्ता से लेकर एंजलीना जोली तक इसके लिए बहुत चर्चा में रहीं।
लेकिन इसमें सबसे बुरी घटना तेलगू अभिनेत्री आरती अग्रवाल के साथ घटी थी। अमेरिका के एक निजी अस्पताल में महज 31 साल की आरती अग्रवाल का निधन हो गया था। उन्होंने मोटापा हटाने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी कराई थी।