लाइव न्यूज़ :

श्रीदेवी के निधन से गमगीन बॉलीवुड सितारों की होली कैसी होगी, कौन मनाएगा और कौन नहीं

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 28, 2018 19:11 IST

बॉलीवुड में होली पार्टी करने का काफी पुराना रिवाज चला आ रहा है, लेकिन इस बार फिल्मी सितारों पर नहीं चढ़ेगा होली का रंग।

Open in App

होली आते ही जैसे हिंदूस्तान के हर घर में खुशियों की लहर दौड़ जाती है, ठीक वैसे ही बॉलीवुड के सितारों पर भी मस्ती का रंग छा जाता है। त्योहार चाहे कोई भी हो फिल्मी सितारें उसे मनाने से नहीं चुकते हैं। बॉलीवुड में होली पार्टी करने का काफी पुराना रिवाज है। होली बॉलीवुड वालों के लिए हमेशा से एक ऐसा त्योहार रहा है जब वो अपना स्टारडम छोड़ कर हर होली रंग में रंग जाते हैं। बॉलीवुड में सबसे पहले होली का जश्र्न राज कपूर के आर के स्टूडियो से मनाना शुरू हुआ था। इस के बाद इसका जिम्मा मेगास्टार अमिताभ बच्चन ले लिया। धीरे-धीरे फिर शबाना आजमी से लेकर एकता कपूर तक होली की पार्टी करने लगीं। लेकिन इस बार बॉलीवुड पर होली का रंग नहीं चढ़ेगा। इस साल बॉलीवुड में होली 2018 की कोई पार्टी नहीं मनाई जाएगी। 

श्रीदेवी के निधन की वजह से पूरा फिल्म जगत सदमे में है। हर कोई उनके असमय मृत्यु से हैरान है। किसी का भी इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि बॉलीवुड की चांदनी अब हमेशा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। होली में चंद दिन ही बाकी हैं और कोई भी श्रीदेवी के निधन के सदमे से उभर नहीं पाएगा। ऐसे में खबर है कि इस बार बॉलीवुड में होली की पार्टी नहीं होगी। 

शबाना आजमी ने तो श्रीदेवी के निधन से इतनी दुखी हैं कि उन्होंने श्रीदेवी के निधन के बाद इस साल होली पार्टी न करने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि 2 मार्च होली के दिन होने वाली होली पार्टी को कैंसिल कर रहे हैं। श्रीदेवी का निधन होने के कारण हम इस साल होली पार्टी नहीं करेंगे। 

वहीं, अमिताभ बच्चन ने इस बात को अधिकारिक तौर पर तो नहीं कहा कि लेकिन खबरे है कि वह भी इस साल होली की पार्टी नहीं मनाएंगे। अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने अभिनेत्री के निधन के खबर को जानकर रविवार को अपनी फिल्म का शूट तक कैंसल कर दिया था।  24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत हुई थी। 25 फरवरी को बिग बी और ऋषि कपूर को फिल्म '102 नॉट आउट' का एक सॉन्ग शूट करना था। लेकिन एक्ट्रेस श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने शूटिंग रद्द कर दी। इन सब को देखते हुए ऐसी उम्मीद है कि बाकी सेलेब्स भी लेजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी के मौत के कारण होली पार्टी रद्द कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि श्रीदेवी का निधन दुबई में शनिवार 24 फरवरी देर रात को हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री की मौत बाथटब में डूबने से हुई है। निधन के करीब 72 घंटे बाद उनका पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई पहुंचा। अभिनेत्री का अंतिम संस्कार अंधेरी वेस्ट स्थित उनके आवास के पास सेलीब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में किया गया। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार को दोपहर दो बजे क्लब से होते हुए करीब 3.30 बजे विले पार्ले के रास्ते एस.वी. रोड पर स्थित विले पार्ले वेस्ट सेवा समाज श्मशान घाट पर हुआ। जहां पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी को मुखाग्नि दी। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होने का मतलब यह है कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया था। 

टॅग्स :होलीश्रीदेवीअमिताभ बच्चनशबाना आज़मीबॉलीवुड
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Death News: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे?, अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, धरम जी महानता के प्रतीक थे...

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Funeral: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान, अमिताभ बच्चन और आमिर खान, नम आंखों से दी विदाई, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Dies: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान अंतिम संस्कार के लिए पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन, खुद ड्राइव करते दिखे महानायक, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीअमिताभ बच्चन ने फिल्म 'इक्कीस' की सफलता के लिए अपने नाती अगस्त्य नंदा को शुभकामनाएं दीं

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया