बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की अचानक हुई मौत से हर कोई सख्ते में हैं। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर फैंसे तक इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि मिस हवा हवाई अब इस दुनिया में नहीं हैं। 24 फरवरी की रात को हुई उनकी मौत की घोषणा से पहले अमिताभ बच्चन को उनके जाने का आभास सा हो गया था। 25 फरवरी को आधिकारिक घोषणा से पहले उन्होंने ट्वीट करके अपनी बेचौनी के बारे में लिखा है।
श्रीदेवी के निधन से शोक में डूबी है ग्रीन एकर्स सोसाइटी, होली नहीं मनाने का किया फैसला
ऐसे में अब बिग बी ने एक और भावुक ट्वीट किया है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्वीट करके लिखा है वापस आ जाओ, वापस आ जाओ, बस वापस आ जाओ.. टू लव। इस ट्वीट से उनका दर्द साफ तौर पर झलका है। 72 घंटे के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अपने देश वापस आ पाया था।
श्रीदेवी की मौत से कुछ समय पहले ही महानायक ने ट्वीट कर लिखा था – न जाने क्यों, एक अजीब-सी घबराहट हो रही है। अमिताभ बच्चन ने 26 फरवरी की देर रात ट्वीट किया। श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई फिल्मों में भी काम किया, जिनमें ‘खुदा गवाह’, ‘आखिरी रास्ता’ और ‘जानी दोस्त’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं