लाइव न्यूज़ :

श्रीदेवी की मौत की वजह कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं, जानें हार्ट स्पेशलिस्ट की क्या है राय

By गुलनीत कौर | Updated: February 26, 2018 11:28 IST

श्रीदेवी ने आजतक 29 सर्जरी कराई थीं जिनमें हाल ही में कराई गई लिप सर्जरी खराब हो गई थी।

Open in App

बॉलीवुड इंडस्ट्री की 'चांदनी' श्रीदेवी का 24 फरवरी यानी शनिवार की देर रात 'दुबई में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया।  श्रीदेवी की उम्र 54 वर्ष थी। श्रीदेवी दुबई में एक फैमिली वेडिंग अटेंड करने गई हुई थीं। बीते दिनों में सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग एन्जॉय करते हुए कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल भी हो रहीं थी। लेकिन अब अचानक उनकी मृत्यु के बाद यह तस्वीरें उनकी आखिरी यादें बनकर रह गईं। 

श्रीदेवी को अचानक कार्डियक अरेस्ट आया, यह बात अपना पाना थोड़ा मुश्किल है। खुद को हमेशा फिट रखने वाली श्रीदेवी को आखिर कार्डियक अरेस्ट कैसे आया? इसके पीछे क्या वजह हो सकती है? वेडिंग फंक्शन में वह काफी खुश थीं। उनके अपनी फैमिली के साथ भी अच्छे संबंध थे, फिर आखिर इस कार्डियक अरेस्ट का कारण क्या हो सकता है? सोशल मीडिया पर हाल फिलहाल में उनकी एक विडियो भी वायरल हो रही है जिसमें वे अपने पति बोनी कपूर के साथ खुशी-खुशी डांस कर रही हैं। इससे यह पता चलता है कि आखिरी समय में वह फिट भी थी और बेहद खुश भी। तो फिर उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने के पीछे की वजह क्या हो सकती है? 

सोशल मीडिया पर अटकलें यह लगाई जा रही हैं कि श्रीदेवी की मौत का कारण उनके द्वारा कराई गई सर्जरी हो सकती है। श्रीदेवी ने तकरीबन 29 सर्जरी कराई थीं जिनमें हाल ही में कराई गई लिप सर्जरी खराब हो गई थी। यह भी बताया जा रहा है कि इस सर्जरी के चलते श्रीदेवी का साउथ कैलिफोर्निया में इलाज चल रहा था। खुद की स्किन और हेल्थ को फिट रखने के लिए वे 'डाइट पिल्स' भी लेती थीं।

यह भी पढ़ें: मौत के कुछ क्षण पहले श्री देवी ऐसे कर रहीं थी फैमिली फंक्शन एन्जॉय, देखें वीडियो

29 सर्जरियों में से एक सर्जरी श्रीदेवी ने अपने पेट की भी कराई थी। पेट के फैट को कम करने के लिए कराई गई सर्जरी के चलते उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा था। इसके अलावा स्किन के लिए वे बोटॉक्स की इस्तेमाल भी करती थीं। ये सभी बातें इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि अगर फैमिली या काम में कोई टेंशन नहीं थीं तो हो ना हो उनकी मौत का कारण उनके सर्जरी थीं जिसके चलते वे लंबे समय से इलाज भी करा रहीं थी। 

अफवाह तो यह भी उड़ रही है कि अपनी मौत से ठीक पहले श्रीदेवी ने अपनी स्किन पर कुछ ऐसे ड्रग्स का इस्तेमाल किया था जिसका सीधा असर उनकी हेल्थ पर पड़ा और वे बर्दाश्त नहीं कर पाईं। उन्हें दुबई में अपने रूम के बाथरूम में बेहोश पाया गया था। जब उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया तो वह बाथरूम में बेहोश हो गईं, इस वक्त कमरे में उनके पति बोनी कपूर मौजूद थे। 

स्किन सर्जरी के कारण असल में कार्डियक अरेस्ट आ सकता है या नहीं इस बात की पुष्टि के लिए हमने दिल्ली के मूलचंद हॉस्पिटल के हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. के. के. अग्रवाल से बात की। उनके मुताबिक पुरुषों की तुलना में महिलाओं में कार्डियक अरेस्ट का खतरा कम होता है। यह अनुपात 3:1 का है, लेकिन मीनोपॉज के बाद महिलाओं में इसका खतरा बढ़ जाता है। श्रीदेवी की मौत के पीछे मीनोपॉज एक वजह हो सकती है। कॉस्मेटिक सर्जरी के कार्डियक अरेस्ट आना संभव नहीं हो सकता है। डॉक्टर का यह भी कहना है कि कॉस्मेटिक सर्जरी से हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट आना का कोई कनेक्शन नहीं है।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों 48 घंटे से कमरे के बाहर नहीं आईं थीं श्रीदेवी, जानें पूरा मामला

अमरीका में हुए एक शोध के अनुसार कार्डियक अरेस्ट जैसी परेशानी आजकल महिलाओं में काफी बढ़ रही है। इतना ही नहीं, महिलाएं पुरुषों की तुलना में कार्डियक अरेस्ट को अधिक झेल नहीं पाती हैं। यही उनकी मौत का कारण बनता है। अमेरिकन हेरात एसोसिएशन के अनुसार कार्डियक अरेस्ट में दिल अचानक से काम करना बंद कर देता है और कुछ ही पलों में यदि इलाज ना मिल पाए तो यह मौत का कारण बन जाता है। 

बहरहाल दुबई में श्रीदेवी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और अन्य माध्यमों से भी उनकी मौत के पीछे का कारण साफ नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि 26 फरवरी देर शाम तक उनका पार्थिव शरीर दुबई से भारत पहुंच जाएगा और इसके बाद ही उनके अंतिम संस्कार की तारीख और समय की पुष्टि की जाएगी।

यह भी पढ़ें: दुबई: होटल के बाथटब में बेसुध पड़ी थीं श्रीदेवी , पढ़ें मौत के पहले के वो 'आखिरी लम्हें'

टॅग्स :श्रीदेवी
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीक्या कभी श्रीदेवी पर बनेगी बायोपिक फिल्म? पति बोनी कपूर बोले- "मेरे जिंदा रहते..."

बॉलीवुड चुस्कीJanhvi kapoor: बैकलेस ड्रेस में जाह्नवी कपूर का स्टनिंग लुक, अदाएं देख फैंस घायल, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीश्रीदेवी से शादी से पहले जान्हवी कपूर के पैदा होने की खबर का बोनी कपूर ने किया खंडन, कहा- उनकी प्रेग्नेंसी साफ नजर आ रही थी

बॉलीवुड चुस्कीजानिए कैसे राम्या कृष्णन को बाहुबली में श्रीदेवी की जगह मिला शिवगामी का किरदार

बॉलीवुड चुस्कीGoogle Doodle Today: बॉलीवुड आइकन श्रीदेवी के जन्मदिन पर गूगल ने बनाया खास डूडल, एक्ट्रेस को कुछ इस तरह किया याद

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया