जब मिथुन चक्रवती के कहने पर श्रीदेवी ने बांधी थी बोनी कपूर को राखी, ये थी वजह
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 25, 2018 13:25 IST2018-02-25T12:48:56+5:302018-02-25T13:25:28+5:30
श्रीदेवी का 24 फ़रवरी को दुबई में निधन हो गया। वो एक पारिवारिक कार्यकर्म में शरीक होने के लिए दुबई गई थीं।

जब मिथुन चक्रवती के कहने पर श्रीदेवी ने बांधी थी बोनी कपूर को राखी, ये थी वजह
हर दिल अजीज अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 वर्ष की उम्र में रविवार (25 फ़रवरी) को दुबई में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। श्रीदेवी के निधन से फिल्म प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिनेता रजनीकांत, अभिनेता कमल हासन और क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर समेत विभिन्न हस्तियों ने श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्रीदेवी के निधन के समय उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी मौजूद थीं। श्रीदेवी ने फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी की थी। दोनों की प्रेम-कहानी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही।बोनी कपूर ने साल 1996 में अपनी पहली पत्नी तलाक मोना को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी की थी। लेकिन एक बार श्रीदेवी को अपने भावी पति बोनी कपूर को राखी भी बांधनी पड़ी थी जिसकी वजह बने थे मिथुन चक्रवर्ती।
श्रीदेवी के निधन और अंतिम संस्कार से जुड़े ताजा अपडेट्स यहाँ पढ़ें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की पहली मुलाकात "जाग उठा इंसान" (1984) के सेट पर हुई थी। माना जाता है कि शूटिंग के दौरान ही मिथुन के दिल में श्रीदेवी के प्यार के अंकुर फूटे। मिथुन ने ज्यादा देर किए बिना ही अपने प्यार का इजहार भी कर दिया। श्रीदेवी ने उनका प्यार स्वीकार भी कर लिया लेकिन इस कहानी में लव-स्टोरी में एक बड़ी मुश्किल थी। मिथुन चक्रवर्ती पहले से शादीशुदा थे। दूसरी तरफ निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर भी श्रीदेवी को दिल-ही-दिल में प्यार करने। बोनी कपूर मिथुन के करीबी दोस्तों में थे।
यहाँ पढ़ें श्रीदेवी के निजी जीवन और करियर से जुड़ी हर ख़बर
बोनी कपूर ने अपने टीवी इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि वो शादी से काफी पहले से श्रीदेवी को पसंद करते थे। बोनी कपूर ने बताया था कि उन्होंने मिस्टर इंडिया (1987) के लिए श्रीदेवी को इम्प्रेस करने के लिए मुँहमाँगी कीमत से भी ज्यादा पैसे दिए थे। बोनी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी की माँ ने फिल्म के 10 लाख रुपये के पारिश्रमिक की डिमांड कर दी थी। उस समय श्रीदेवी तो क्या किसी भी हिरोइन को एक फिल्म को इतने पैसे नहीं मिलते थे फिर भी बोनी उन्हें 11 लाख रुपये देने को तैयार हो गये थे।
श्रीदेवी के निधन पर फिल्मस्टार, क्रिकेटर, नेताओं और फैंस ने ऐसे किया याद
मिथुन को जल्द ही भनक लग गई कि बोनी भी श्रीदेवी पर फिदा हैं। मिथुन को ये बात नागवार गुजरी। बात इतनी बढ़ी कि एक दिन मिथुन ने श्रीदेवी को बोनी कपूर को राखी बांधने के लिए मजबूर किया। इस घटना के बाद बोनी कपूर श्रीदेवी से दूर हो गये। बोनी कपूर की 1984 में मोना से शादी हो गई। लेकिन नियति ने फिर इस कहानी को एक मोड़ दिया और श्रीदेवी और मिथुन का रिश्ता टूट गया। कहते हैं कि मिथुन की पत्नी योगिता ने पति के श्रीदेवी से अफ़ेयर से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की थी। इस हादसे के बाद मिथुन ने श्रीदेवी से नाता तोड़ लिया। श्रीदेवी भावनात्मक रूप से अकेली पड़ गईं।
जिंदगी के आखिरी दिनों में श्रीदेवी ने जाहिर की थी ये चाहत, जो अधूरी रह गई
मिथुन से दूर होने के बाद श्रीदेवी बोनी कपूर के करीब आने लगीं। साल 1996 में बोनी कपूर ने अपनी पत्नी मोना को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी कर ली। शादी के समय श्रीदेवी गर्भवती थीं। श्रीदेवी और बोनी कपूर की दो बेटियों जाह्नवी और खुशी हैं।