लाइव न्यूज़ :

'हिन्दी में नहीं तमिल में बोलो...', जब एआर रहमान ने मंच पर पत्नी को टोका, वायरल हो रहा है वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: April 27, 2023 10:14 IST

एआर रहमान वायरल हो रहे एक वीडियो में पत्नी को हिन्दी नहीं बोलने और तमिल में बात करने को कह रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आखिर क्या है पूरा मामला, जानिए...

Open in App

चेन्नई: ऑस्कर अवॉर्ड विजेता एआर रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वे पत्नी सायरा बानो को हिन्दी में नहीं बल्कि तमिल में बोलने के लिए कह रहे हैं। वीडियो चेन्नई में आयोजित हुए एक अवॉर्ड शो का है। इस वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सोशल मीडिया पर आ रही हैं।

दरअसल, कार्यक्रम में एआर रहमान मंच पर अपनी पत्नी के साथ खड़े थे। इसी दौरान रहमान अपनी पत्नी से कहते हैं कि वे हिन्दी में नहीं बल्कि तमिल में बात करें। अब यही हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रहमान ने पत्नी को क्यों टोका, क्या है पूरा माजरा

वीडियो में नजर आता है कि रहमान और उनकी पत्नी मंच पर मौजूद हैं। उनकी पत्नी के हाथ में एक अवॉर्ड है और रहमान माइक लेकर कुछ बात कह रहे हैं। वे अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहते हैं, 'मुझे अपने इंटरव्यू फिर से देखना पसंद नहीं है। वह बार-बार इसे चलाकर देखती रहती है क्योंकि उसे मेरी आवाज पसंद है।' इस बीच अवॉर्ड फंक्शन के होस्ट रहमान की पत्नी सायरा बानो को भी कुछ बोलने के लिए कहते हैं।

सायरा बानो इससे पहले कि माइक लेकर कुछ कह पातीं, रहमान उन्हें मुस्कुराते हुए टोकते हैं- 'हिन्दी में नहीं तमिल में बोलो।' इतना सुनते ही वहां मौजूद दर्शकों की हंसी छूट जाती है और सायरा बानो भी कुछ असहज नजर आती हैं। हालांकि वे खुद को फिर संभालते हुए अंग्रेजी में कहती हैं उनकी तमिल बहुत अच्छी नहीं है।

सायरा बानो कहती हैं, 'सॉरी मैं उतने अच्छे तरीके से तमिल नहीं बोल पाती हूं इसलिए मुझे माफ कीजिएगा। मैं बहुत-बहुत खुश हूं और उत्साहित हूं क्योंकि इनकी आवाज मेरी सबसे पसंदीदा है। मैं इनकी आवाज की वजह से इनके प्यार में पड़ी। मैं बस इतना ही कह सकती हूं।' पूरा वीडियो देखने पर लगता है कि रहमान संभवत: केवल मजाक में अपनी पत्नी की टांग खिचाई कर रहे थे।

एआर रहमान ने विभिन्न फिल्म उद्योगों में काम किया है। हालांकि, उन्होंने हमेशा तमिल की जरूर वकालत की है। '99 सॉन्ग्स' फिल्म के म्यूजिक लॉन्च पर भी फिल्म के अभिनेता एहान भट्ट से हिन्दी में होस्ट के बात करने पर अचरज जताया था।

उस समय वायरल हुए एक वीडियो में जब एंकर ने एहान का हिंदी में बोलकर स्वागत किया, तो रहमान ने मंच से नीचे उतरते-उतरते हस्तक्षेप किया और कहा, 'हिंदी?' उन्होंने फिर एक मुस्कान के साथ ये इशारा देते हुए कि ये एक मजाक था, कहा, 'क्या मैंने आपसे पहले नहीं पूछा था कि आप तमिल में बोलते हैं या नहीं।'

बताते चलें कि रहमान ने 1995 में सायरा बानो से शादी कर ली थी और उनके तीन बच्चे हैं - खतीजा, रहीमा और अमीन।

टॅग्स :एआर रहमान
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीएआर रहमान को अस्पताल से मिली छुट्टी, अचानक तबीयत बिगड़ने से हुए थे भर्ती

बॉलीवुड चुस्कीएआर रहमान अस्पताल में हुए भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत: रिपोर्ट

बॉलीवुड चुस्कीAR Rahman-Saira Banu divorce: 29 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अलग हो रहे रहमान और सायरा बानो?, ऑस्कर विजेता संगीतकार ने लिखा भावनात्मक नोट...

बॉलीवुड चुस्कीपुणे पुलिस ने एआर रहमान का कॉन्सर्ट बीच में ही रोका, सिंगर ने फैन्स के लिए कही ये बात

बॉलीवुड चुस्कीकनाडा के मार्खम शहर ने एआर रहमान के नाम पर रखा सड़क का नाम, सम्मान के प्रति संगीतकार ने जताया आभार

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया