पुणे पुलिस ने एआर रहमान का कॉन्सर्ट बीच में ही रोका, सिंगर ने फैन्स के लिए कही ये बात

By अंजली चौहान | Published: May 2, 2023 01:34 PM2023-05-02T13:34:40+5:302023-05-02T13:37:00+5:30

मंच पर जिस वक्त एआर रहमान गाना गा रहे थे उसी समय पुलिस ने आकर शो को बीच में ही रोक दिया। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर फैन्स नाराज हो गए।

Pune Police stopped AR Rahman concert midway Singer said this for fans | पुणे पुलिस ने एआर रहमान का कॉन्सर्ट बीच में ही रोका, सिंगर ने फैन्स के लिए कही ये बात

photo credit: twitter

Highlightsएआर रहमान का पुणे में कॉन्सर्ट पुलिस ने करवाया बंद सिंगर के मंच पर गाने के दौरान पुलिस ने कार्यक्रम कराया बंद पुलिस की कार्रवाई को लेकर फैन्स नाराज हो गए

पुणे: ऑस्कर विजेता मशहूर सिंगर एआर रहमान के पुणे में आयोजित कॉन्सर्ट के पुलिस द्वारा रोके जाने काफी विवाद हो रहा है। लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दर्शकों की भीड़ में सिंगर को गाने जाने से रोका जाने पर फैन्स में पुलिस के खिलाफ काफी नाराजगी है।

इस बीच, अब तक मुद्दे पर खामोश सिंगर ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। सिंगर और कम्पोजर रहमान ने फैन्स को खास संदेश देते हुए कहा कि यह एक 'रॉकस्टार' पल था। 

दरअसल, 30 अप्रैल को पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में एआर रहमान ने एक लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था। इस दौरान फैन्स की काफी भीड़ वहां जमा हुई थी।

फैन्स के बीच एआर रहमान अपनी रुहानी आवाज में शो परफॉर्म कर रहे थे लेकिन तभी पुलिस ने आकर शो को बीच में ही बंद करवा दिया। पुलिस द्वारा ये कार्रवाई इसलिए क्योंकि शो के लिए रात 10 बजे के बाद की कोई परमिशन नहीं ली गई थी। 

एआर रहमान ने कॉन्सर्ट रोके जाने पर दी प्रतिक्रिया 

अब इसी मुद्दे को लेकर एआर रहमान ने एक ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा,"शुक्रिया पुणे आपके प्यार के लिए, यह एक यादगार शाम थी।"

अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक संदेश और वीडियो भी साझा किया है। उन्होंने कहा, "क्या हम सभी के पास कल मंच पर 'रॉकस्टार' पल था? मुझे लगता है हमने किया! हम दर्शकों के प्यार से अभिभूत थे और अधिक देना चाहते थे।"

पुणे, ऐसी यादगार शाम के लिए एक बार फिर आपका शुक्रिया। यहाँ हमारे रोलर कोस्टर की सवारी का एक छोटा सा टुकड़ा है।

पुलिस ने जारी किया बयान 

जानकारी के अनुसार, मंच पर जिस वक्त एआर रहमान गाना गा रहे थे उसी समय पुलिस ने आकर शो को बीच में ही रोक दिया। इसके बाद सिंगर ने दर्शकों और आयोजकों का धन्यवाद करते हुए शो बंद कर दिया।

इस बीच पुणे पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि एआर रहमान अपना आखिरी गाना गा रहे थे और तभी गाते समय उन्हें पता नहीं था कि रात के 10 बज चुके हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारी जो उस समय वहां मौजूद थे उन्होंने दिशाननिर्देशों के अनुसार, समय सीमा को लेकर कॉन्सर्ट बंद करवा दिया।

Web Title: Pune Police stopped AR Rahman concert midway Singer said this for fans

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे