मशहूर सिंगर और एक्टर एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत कोरोना वायरस के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें अभी भी आईसीयू में लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है। अस्पताल के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उनकी हालत में सुधार देखने को मिला है। वहीं, डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। मालूम हो, हाल ही में बालासुब्रमण्यम को कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर फैंस को इसकी जानकारी दी थी। तेलुगू, तमिल, कन्नड, हिंदी और मलयालम फिल्मों में अपनी आवाज देने वाले 74 वर्षीय गायक ने फेसबुक पर एक वीडियो बालासुब्रमण्यम ने कहा था कि वह दो-तीन दिन से बुखार, सीने में जकड़न और ठंड महसूस कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 की जांच करवाई। उन्होंने कहा था कि उनमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं। एसपी बालासुब्रमण्यम ने ये भी बताया था, 'डॉक्टरों ने मुझे घर में पृथक रह कर कुछ दवाएं लेने के लिए कहा है।'
साल 1966 में तेलुगू फिल्म 'श्री श्री श्री मर्यादा रामन्ना' से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत के बाद से बालासुब्रमण्यम ने कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं और 16 भारतीय भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए हैं। बता दें, कोरोना वायरस ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया था। हालांकि, अब अमिताभ के साथ अभिषेक, ऐश्वर्या राय और आराध्या कोरोना से ठीक हो चुके हैं।