सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से फैंस और पूरा बॉलीवुड सदमे में है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है, जिसके कारण यूजर्स लगातार स्टार किड्स और सलमान खान व करण जौहर को ट्रोल कर रहे हैं।
इस बीच फैंस सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं। दरअसल, सुशांत आत्महत्या मामले में सूरज पंचोली का नाम भी सामने आ रहा है।
क्या सूरज और दिशा रिलेशनशिप में थे?
यूजर्स सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन (Disha Salian) का सूरज पंचोली के साथ अफेयर था। यही नहीं, बताया जा रहा है दिशा सूरज के बच्चे की मां भी बनने वाली थीं। मगर इस बच्चे के लिए सूरज तैयार नहीं थे, जिसके चलते वो दिशा को एबॉर्शन कराने को कह रहे थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी कारण दिशा ने सुसाइड कर लिया था क्योंकि भी डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं।
सूरज और दिशा के बारे में जानते थे सुशांत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट्स में इस बात का दावा भी किया गया है कि सुशांत को दिशा और सूरज के बारे में सब कुछ मालूम था। वो भी दिशा के साथ थे और उनके लिए दिवंगत अभिनेता ने सूरज से बहस भी की थी। कहा जा रहा है कि दिशा को लेकर ही सूरज और सुशांत के बीच अनबन शुरू हुई थी, जिसके चलते सलमान खान ने भी सुशांत को हड़काया था। अब इन बातों में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में किसी को कुछ नहीं मालूम। फिलहाल पुलिस बारीकी से सुशांत के आत्महत्या मामले की जांच कर रही है।
30 लोगों के बयान हो चुके दर्ज
जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस अब तक तकरीबन 30 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इसके अलावा अभी और लोगों से पूछताछ होनी बाकी है। बता दें, मुंबई पुलिस ने सुशांत सुसाइड केस में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का बयान दर्ज करने का फैसला किया है और इसके लिए भंसाली को इसी सप्ताह बुलाया जाएगा। बताया जाता है कि भंसाली ने सुशांत को अपनी फिल्मों में काम करने की पेशकश की थी लेकिन संभवत: तारीखें उपलब्ध न हो पाने की वजह से सुशांत और भंसाली साथ काम नहीं कर सके थे।
(भाषा इनपुट भी)