गत दिनों फिल्म 'मणिकर्णिका' छोड़ने की वजह से सुर्खियों में रहे सोनू सूद अब नए पचड़े में फंस गए हैं. यह पचड़ा किसी फिल्म से जुड़ा हुआ नहीं, बल्कि पर्सनल है. दरअसल, मुंबई महानगर पालिका ने सोनू सूद को नोटिस भेजकर फटकार लगाई है.
क्योंकि वह नगर पालिका से मंजूरी लिए बिना ही जुहू में एक होटल चला रहे थे. इस मामले में सोनू का बयान भी सामने आ गया है. उनका कहना है, ''मैंने कोई गलती नहीं की है और ना ही कोई कानून तोड़ा है. जिस जगह होटल चल रहा है उसके कागजात का काम भी प्रोसेस में है.
कुछ देरी हो सकती है बस.'' दूसरी ओर, बीएमसी के अधिकारियों ने कहा, ''एक्टर ने महानगर पालिका के नियमों का पालन नहींं किया है . हमारे पास इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई प्रपोजल अभी तक नहीं आया है.'' बता दें कि यह पूरा मामला जुहू की शिव सागर नामक बिल्डिंग का है. सोनू ने इस रिहायशी जगह को होटल में तब्दील किया है.