सोनू सूद की पत्नी हुई हादसे का शिकार, कार को ट्रक ने मारी टक्कर; जानें अब कैसी है उनकी हालत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2025 10:30 IST2025-03-26T10:29:12+5:302025-03-26T10:30:46+5:30

Sonu Sood Wife Accident: अस्पताल के हवाले से बताया कि उनकी हालत स्थिर है और वे "अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं।"

Actor Sonu Sood wife and two of his relatives were injured in road accident know how is their condition now | सोनू सूद की पत्नी हुई हादसे का शिकार, कार को ट्रक ने मारी टक्कर; जानें अब कैसी है उनकी हालत

सोनू सूद की पत्नी हुई हादसे का शिकार, कार को ट्रक ने मारी टक्कर; जानें अब कैसी है उनकी हालत

Sonu Sood Wife Accident: फिल्म अभिनेता सोनू सूद की पत्नी सोनाली और उनके दो रिश्तेदार सड़क हादसे में उस समय घायल हो गए जब उनकी कार ने यहां एक फ्लाईओवर पर एक ट्रक को टक्कर मार दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे हुआ और वे नागपुर हवाई अड्डे से बायरमजी टाउन जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि सोनाली सूद अपनी बहन और भांजे के साथ जिस कार में यात्रा कर रही थीं, वह सोनेगांव के पास वर्धा रोड वायाडक्ट पुल पर एक ट्रक के पीछे जा टकराई। अधिकारी के अनुसार, हादसे में घायल तीनों लोगों को नागपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

सोनेगांव पुलिस ने ‘मेडिको-लीगल केस (एमएलसी)’ सूचना के आधार पर थाने की डायरी में प्रविष्टि तो कर ली है, लेकिन शिकायतकर्ता की अनुपस्थिति के कारण मामला दर्ज नहीं किया है। अधिकारियों ने बताया कि सोनाली सूद कोलकाता से नागपुर पहुंचीं और उन्हें उनके रिश्तेदार सुनीता तथा सिद्धार्थ लेने आए थे।

दुर्घटना उस समय हुई जब उनकी कार एक अन्य कार के पीछे चल रही थी और उसके आगे धीमी गति से एक ट्रक चल रहा था, आगे वाली कार ने अपने आगे चल रहे ट्रक से आगे निकलने का प्रयास किया, जिससे वाहन चला रहे सिद्धार्थ ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। 

Web Title: Actor Sonu Sood wife and two of his relatives were injured in road accident know how is their condition now

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे