मजदूरों को घर भेजने के बाद अब उन्हें नौकरी दिलाने के लिए भी आगे आए सोनू सूद, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 23, 2020 07:23 IST2020-07-23T07:23:34+5:302020-07-23T07:23:34+5:30

सोनू सूद ने अब प्रवासियों को रोजगार दिलाने के लिए प्रवासी रोज़गार' नामक एक मुफ्त ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म की शुरुआत की है। यह प्रवासियों को नौकरी संबंधी आवश्‍यक जानकारी देगा।

Sonu Sood launches app to help migrants find job opportunities | मजदूरों को घर भेजने के बाद अब उन्हें नौकरी दिलाने के लिए भी आगे आए सोनू सूद, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

सोनू सूद को मिल रहा है कई कंपनियां और एनजीओ का सपोर्ट। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights इस काम के लिए सोनू अपने इंजीनियर दोस्तों की मदद ले रहे हैं। कई कंपनियां और एनजीओ सोनू सूद को सपोर्ट कर रहे हैं। यह ऐप्प फिलहाल इंग्लिश में है। इस एप से कामगारों को एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने में भी मदद मिलेगी।

कोरोना पैंडामिक के बीच सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। देश के अलग-अलग राज्यों के हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने वाले सोनू अब इन मजदूरों को रोजगार दिलवाने में मदद करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एक ऐप्प बनाया है, जिसका नाम है, प्रवासी रोजगार। इससे प्रवासियों को रोजगार ढूंढ़ने में मदद मिलेगी।

सोनू ने कहा, ''अपने गांव लौटने के बाद कई मजदूर रोजगार तलाश रहे हैं। उन्हें काम दिलाने की केंद्र सरकार की योजना तो है लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें लॉन्ग टर्म सोल्यूशन की जरूरत है। इन वर्कर्स को शहरों, कस्बों में काम से जोड़ना जरूरी है। मैं उनके गांव में भी रोजगार के मौके उपलब्ध करवाने की कोशिश करूंगा।'' इस काम के लिए सोनू अपने इंजीनियर दोस्तों की मदद ले रहे हैं। 

सोनू सूद को मिल रहा है कई कंपनियां और एनजीओ का सपोर्ट

कई कंपनियां और एनजीओ सोनू सूद को सपोर्ट कर रहे हैं। यह ऐप्प फिलहाल इंग्लिश में है। जल्द ही इसे 5 भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। इससे कामगारों को एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने में भी मदद मिलेगी।सोनू ने कहा, ''हमारी वेबसाइट और एक ऐप्प है। ग्राउंड पर मौजूद लोग वर्कर्स को रजिस्ट्रेशन में मदद करेंगे। हमारा हेल्पलाइन नंबर है। लोग इस पर फोन करके खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। 

ट्रेनिंग के साथ मिलेगा अच्छा काम करने का मौका

सोनू ने आगे कहा कि हमें उनकी योग्यता बताइए और जो सीखना हो वो भी बताइए। हम उनकी प्रोफाइल बनाएंगे, ट्रेनिंग देंगे और उन्हें अच्छा काम देने वाले तक भी पहुंचाएंगे। इस वक्त लोगों को नहीं पता कि काम कहां मिलेगा। जो लोग काम करने वालों की तलाश में हैं उन्हें नहीं पता कि काम करने वाले कहां मिलेंगे। लोगों को काम दिलाने की इस कोशिश में उनसे एक रुपया भी चार्ज नहीं किया जाएगा।''

Web Title: Sonu Sood launches app to help migrants find job opportunities

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे